You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल : भारतीय टीम हार कर भी छाई
रविवार को खेले गए महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मैच में भले ही भारतीय टीम, इंग्लैंड से हार गई, लेकिन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए उसे बधाईयां मिल रही हैं.
सोशल मीडिया पर लोग, महज़ 9 रनों के अंतर से हुई हार को हार मानने की बजाय, भारतीय महिला क्रिकेट के सुनहरे युग की कामना कर रहे हैं.
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा है, "इन लड़कियों पर गर्व है. हालांकि आज क़िस्मत नहीं थी लेकिन भारत में महिला क्रिकेट अब वाकई अपनी पहचान बना रहा है. शुक्रिया लड़कियों. आप के आत्मविश्वास को सलाम."
हालांकि मैच के नतीजे आने के पहले सहवाग ने ट्वीट किया था, "गर्ल्स को चेज़ (पीछा करना) पसंद हैं. वर्ल्ड कप जीतने के लिए चाहिए 229 (रन)."
सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल @sachin_rt पर लिखा है, "पूरे समय अच्छा खेले लेकिन कभी कभी सब कुछ अच्छा नहीं रहता. इंग्लैंड की टीम को महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के लिए बधाई."
गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, "आपने हमारे सपने को जगा दिया.. आपने हमें भरोसा करने पर मजबूर कर दिया. हमें आप सभी पर गर्व है."
@vikasbhagat ट्विटर हैंडल से विकास भगत ने ट्वीट किया है, "एक साथ ग्यारह लड़कियों ने दिल तोड़ दिया, लेकिन कोई नहीं आप लोग तो बाज़ीगर हो. कप फिर कभी जीत लेंगे. लेकिन बहुत बढ़िया खेला."
रवींद्र जडेजा ने लिखा है, "ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड जैसी शीर्ष तीन टीमों को हराकर वो फ़ाइनल में पहुंची थीं. नीली ड्रेस में ये महिलाएं किसी चैंपियन से कम नहीं."
मैच शुरू होने से पहले ओडिशा के चर्चित सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत पर भारतीय महिला क्रिकेटर की एक कृति बनाई थी और उसे ट्वीट किया था.
मैच ख़त्म होने के बाद उन्होंने लिखा, "खेल का बढ़िया प्रदर्शन. देश को आप पर गर्व है. आपने अरबों लोगों का दिल जीत लिया."
बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने लिखा है, "हार का महत्व नहीं है. ऐतिहासिक ये बात है कि महिला टीम के लिए अरबों भारतीय लोगों का दिल धड़का और दुखी हुआ."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)