You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कांवड़ियों की वजह से मीट की दुकानें बंद?
सावन की शिवरात्रि (21 जुलाई) को शिवलिंग पर जल चढ़ाने की कांवड़ियों की यात्रा अंतिम मुकाम पर है.
लेकिन इस यात्रा के खत्म होने से ठीक पहले नोएडा-दादरी रोड पर मीट और अंडे की दुकानें बंद करवाए जाने की ख़बरें आईं.
बीबीसी हिंदी से बात करते हुए नोएडा पुलिस के एसएसपी लव कुमार ने कहा, ''कांवड़ियों के निकलने का जो मेन दिन होता है, उस रास्ते में या कांवड़ियों के कैंप के पास अगर कोई खुले में मीट टांगने वाली दुकानें होती हैं, उन्हें कवर करने के निर्देश दिए जाते हैं न कि बंद करने के."
'कोई तुगलकी फरमान नहीं है'
लव कुमार ने आगे कहा कि अगर मीट की दुकान खुले में हैं, तब एहतियात के दौर पर ऐसी दुकानें बंद करने के लिए हम लोग रिक्वेस्ट कर लेते हैं.
उन्होंने कहा-
- इसको लेकर कोई तुगलकी फरमान नहीं है. अगर कोई तब भी दुकान खोलना चाहे तो वो खोल सकता है. हालांकि अब तो रोड किनारे की दुकानें वैसे भी बंद हो गई हैं, बिना लाइसेंस के कोई दुकान खोल भी नहीं पाता है.
- सावधानी बरतते हुए ऐसा इसलिए किया जाता है कि ताकि कोई झगड़े या विवाद की स्थिति पैदा न हों. सिर्फ इसलिए कुछ वक्त के लिए इन दुकानों को कवर किया जा रहा है. इसको लेकर प्रशासन की तरफ से कोई आदेश पारित नहीं हुआ है.
- कांवड़ियों के रास्ते में अगर मीट का टुकड़ा पड़ा होता है और रास्ते में इसकी वजह से कुत्ते इकट्ठा हो जाते हैं. किसी कांवड़ियों को इससे दिक्कत न हो, इसलिए ये दुकानें कुछ जगह आपसी सहमति से भी बंद की जा रही हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)