ऐसे पकड़ा गया भोजपुरी एक्ट्रेस का रॉबिनहुड ब्वायफ्रेंड

    • Author, नवीन नेगी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

पुलिस का कहना है कि वह शातिर चोर है, जबकि बिहार के सीतामढ़ी ज़िले के जोगिया खेड़ा गाँव के लोगों के लिए वह मसीहा है.

फ़ेसबुक पर वह उद्योगपति आर्यन खन्ना है तो दूसरी तरफ पुलिस के मुताबिक़ उसका नाम इरफ़ान है.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इरफ़ान ने दक्षिण दिल्ली की पॉश कॉलोनियों में ढेर सारी चोरियाँ कीं, न्यू फ्रेंड्स कालोनी में ऐसी ही एक चोरी के बाद भागते हुए ग़लती से इरफ़ान की गर्लफ्रेंड का मोबाइल वहीं छूट गया.

उस फोन के जरिए पुलिस इरफान की गर्लफ्रेंड तक पहुंची और फिर इरफान तक. उसके पास से पुलिस ने 300 ग्राम सोना और लाखों का क़ीमती सामान बरामद किया है.

गांव में 'गरीबों का मसीहा'

दक्षिणी दिल्ली के एडीशनल डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बीबीसी को बताया कि इरफान ने अपने गांव में एक शादी में 5 लाख रुपए दान दिए थे. रमज़ान के महीने में उसने गरीबों के लिए खाने की व्यवस्था भी करवाई थी.

इतना ही नहीं, इरफ़ान ने जोगिया खेड़ा गाँव में स्वास्थ्य कैम्प भी लगवाया था.

महँगे शौक

इरफान की फेसबुक प्रोफाइल देखकर महँगे शौक़ का अंदाज़ा मिल जाता है, 'खन्ना इंडस्ट्री' के मालिक बनकर फेसबुक पर मौजूद आर्यन खन्ना उर्फ़ इरफ़ान के ढेर सारे फेसबुक फ्रेंड हैं.

पुलिस का कहना है कि बड़ी-बड़ी चोरियां करने के बाद वह रकम गर्लफ्रेंड पर लुटाता था. इरफ़ान की गर्लफ्रेंड भोजपुरी फिल्मों में काम करती हैं.

हर्षवर्धन बताते हैं कि चार साल पहले बिहार से दिल्ली आए इरफ़ान ने बवाना ने कप़ड़ों का कारोबार शुरू किया था लेकिन उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली.

कारोबार में पिटने के बाद इरफ़ान ने पेशेवर चोरों से चोरी के गुर सीखे और बाद में अकेले ही बड़ी कोठियों को निशाना बनाया.

हर्षवर्धन का कहना है कि एक अजीब बात ये थी कि इरफ़ान ने सारी चोरियाँ नंगे पैर की थीं, ऐसा क्यों है इसके बारे में पता नहीं. वे बताते हैं कि इरफ़ान ने पंजाब और उत्तर प्रदेश में भी चोरियां कीं, इस दौरान एक बार कानपुर में पुलिस उसे गिरफ्तार करने में कामयाब रही थी उसके अलावा इरफ़ान को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती ही रही थी.

पुलिस ने इरफान के जरिए न्यू फ्रेंड्स कालोनी और दक्षिणी दिल्ली की कई पॉश इलाकों में हुई कुल 12 चोरियों का पता लगाया है, फिलहाल पुलिस इरफान से और जानकारियां निकालने की कोशिश कर रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)