जानिए राष्ट्रपति चुनाव में किसके पास कितने वोट

इमेज स्रोत, Rashtrapati Bhwan
भारत के अगले राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और यूपीए प्रत्याशी मीरा कुमार आमने-सामने हैं.
राष्ट्रपति चुनाव में अब तक जो राजनीतिक तस्वीर उभरकर सामने आई है उससे साफ़ है कि एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के पक्ष में पलड़ा भारी है. तो क्या यूपीए प्रत्याशी मीरा कुमार महज रस्मअदायगी भर के लिए हैं?

इमेज स्रोत, Getty Images
राष्ट्रपति चुनाव में कुल वोट के 48 फ़ीसदी वोट एनडीए के पास हैं. इनमें से 40 फ़ीसदी केवल बीजेपी का है. दूसरी तरफ़ एआईएडीएमके के पांच फ़ीसदी, बीजेडी के तीन प्रतिशत, टीआरएस के दो फ़ीसदी, जेडीयू के दो फ़ीसदी से कम और वाईएसआरसीपी और आईएनएलडी दोनों के मिलाकर दो फ़ीसदी वोट हैं. इन सभी के मिलाकर 14 फ़ीसदी वोट हैं.
इन पार्टियों ने भी एनडीए प्रत्याशी को समर्थन देने का फ़ैसला किया है. ऐसे में रामनाथ कोविंद के पक्ष में 62 फ़ीसदी वोट हैं.
हालांकि चुनाव में उनके पक्ष में समर्थन बढ़ भी सकता है, क्योंकि जब उन्हें उम्मीदवार बनाया गया था तब उन्हें करीब दो दर्जन राजनीतिक दलों का समर्थन हासिल था, लेकिन चुनाव से ठीक पहले एनडीए खेमा का दावा है कि उन्हें अब क़रीब 40 राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और उसके सहयोगियों के पास महज 30-32 फ़ीसदी वोट हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
अगर यही स्थिति रही हो मीरा कुमार की मौजूदगी रस्मअदाएगी के सिवा कुछ और नहीं रह जाएगी. राष्ट्रपति चुनाव में कुल वोट 10,98,903 हैं. इन वोटों में 5,49,408 सांसदों के और 5,49,495 विधायकों के वोट हैं. राष्ट्रपति चुने जाने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 50 फ़ीसदी वोट चाहिए.
जानिए किसपार्टी के पास हैं कितने वोट-
- बीजेपी- 4,42,117
- कांग्रेस- 1,61,478
- टीएमसी- 63, 847
- टीडीपी- 31,116
- शिव सेना- 25, 893
- समाजवादी पार्टी- 26,060
- सीपीएम- 27,069
- बीएसपी- 8,200
- जेडीयू- 20, 935
- आरजेडी- 18,796
- डीएमके- 18, 352
- एनसीपी- 15, 857
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












