You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यूः यूपीएससी परीक्षा के लिए 22 लाख सालाना पैकेज ठुकराया
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिविल सेवा परीक्षा में चुने गए हरियाणा के जिंद के हिमांशु जैन ने ऑनलाइन रिटेलर अमेज़न के 22 लाख सालाना सैलरी पैकेज के ऑफ़र को नकार दिया था.
अपने तीसरे प्रयास में हिमांशु ने यूपीएससी 44वीं रैंक हासिल की है.
हैदारबाद के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनफ़ोर्मेशन टेक्नोलॉजी से पीजी करने वाले हिमांशु ने अमेज़न में इंटरनशिप की थी जिसके बाद अमेज़न ने उन्हें नौकरी की पेशकश की.
उन्हें आरबीआई में भी मैनेजर की नौकरी मिली लेकिन उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के लिए नौकरी करने की बजाय दिल्ली आकर परीक्षा की तैयारी करने बेहतर समझा.
अख़बार के अनुसर हिमांशु कहते हैं कि उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों से सुना था कि एक आईएएस अधिकारी देश को बदल सकने की ताकत रखते हैं.
अख़बार द इंडियन एक्स्प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक पशु बाज़ारों को लेकर लागू किए गए केंद्र सरकार के नय नियमों का गोवा के मांस कारोबार पर बुरा असर पड़ा है.
मांस के लिए लाए जाने वाले पशुओं के लिए गोवा पड़ोसी राज्य कर्णाटक के पशु बाज़ारों पर निर्भर है. लेकिन जानवर लेकर आ रही गाड़ियों को चेक पोस्टों पर ही रोका जा रहा है.
कुरैशी मीट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनवर बेपारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "पहली बार, गोवा के नागरिक के रूप में, हम डरे हुए हैं. हम कोई ख़तरा मोल लेना नहीं चाहते."
गोवा में बीफ़ खानपान का अहम हिस्सा है और यहां का मीट बाज़ार अब फ़ीका पड़ रहा है. गुरुवार को गोवा मीट कांप्लेक्स में कोई भी पशु नहीं लाया गया.
आवारा गायों से परेशान हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनकर 12 सदस्यीय दल के साथ ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और फिजी का दौरा करेंगे और देखेंगे कि वहां जानवरों को किस तरह से पाला जाता है.
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस यात्रा का मक़सद इन देशों में कृषि, पशुपालन और बाग़वानी के तरीकों का अध्ययन करना है.
इस यात्रा के दौरान विशेषज्ञों और शोधार्थियों से मुलाक़ातें भी होंगी और ये समझने की कोशिश की जाएगी कि हरियाणा में आवारा गायों की समस्या से कैसे निपटा जाए.
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ही एक और रिपोर्ट के मुताबिक मुश्किलों में घिरे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव 'दुश्मनों' से निपटने के लिए तंत्र-मंत्र और वास्तु का सहारा ले रहे हैं.
अख़बार के मुताबिक़ तेज प्रताप यादव बुरी नज़र से बचने के लिए तंत्र और वास्तु का सहारा ले रहे हैं. वास्तु विशेषज्ञों की सलाह के बाद यादव ने अपने आवास के दक्षिणी द्वार को दो सप्ताह पहले बंद कर दिया है.
पेट्रोल पंप अलॉटमेंट के मामले में तेज प्रताप को हाल ही में बीपीसीएल का नोटिस मिला है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)