You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
#UnseenKashmir: 'धर्म कोई भी हो, कश्मीर में बहुत भाईचारा है'
क्या आपने कभी सोचा है कि दशकों से तनाव और हिंसा का केंद्र रही कश्मीर घाटी में बड़ी हो रहीं लड़कियों और बाक़ि भारत में रहनेवाली लड़कियों की ज़िंदगी कितनी एक जैसी और कितनी अलग होगी?
यही समझने के लिए हमने वादी में रह रही दुआ से दिल्ली में रह रही सौम्या को ख़त लिखने को कहा. सौम्या और दुआ कभी एक दूसरे से नहीं मिले.
उन्होंने एक-दूसरे की ज़िंदगी को पिछले डेढ़ महीने में इन ख़तों से ही जाना. सोमवार को आपने श्रीनगर से दुआ का पहला ख़त और उसपर सौम्या का जवाब पढ़ा, अब पढ़ें श्रीनगर से दुआ का दूसरा ख़त.
प्रिय सौम्या
तु्म्हारी चिट्ठी मिली और ये जानकर अच्छा लगा कि मेरी तरह तुम्हें भी किताबें पढ़ना और संगीत सुनना पसंद है. बल्कि तुम मेरी ही तरह 'डायरेक्शनर' (directioner) हो.
अपनी चिट्ठी में तुमने मुझसे एक सवाल पूछा कि जब भी कश्मीर के बाहर के लोग वादी के बारे में कुछ भी सुनते हैं तो उनके दिमाग में जो पहली बात आती है वो है 'मुस्लिम', और तुम जानना चाहती हो कि क्या यहां सिर्फ़ मुस्लिम ही रहते हैं.
इसका जवाब ना है. पर हां, यहां रहनेवाले सबसे ज़्यादा लोग मुस्लिम हैं.
पूरे जम्मू-कश्मीर की बात करें तो 70% मुस्लिम हैं, हिंदू - 20% और बाक़ि धर्म (क्रिस्चिैनिटी, जैनिज़म, बुद्धिज़म, सिखिज़म वगैरह) - 10%.
धर्म कोई भी हो, यहां कश्मीर में सभी लोग बहुत भाईचारे के साथ रहते हैं.
हम उर्दू की एक कहावत में यक़ीन करते हैं - ہندو، مسلم، سکھ، عیسائی، آپس میں سب بھائی بھائی - यानी हिंदू, मुस्लिम, सिख़, ईसाई - आपस में हैं भाई भाई.
ये समझाने के लिए मैं तु्म्हें एक मिसाल देती हूं. क़रीब दो साल पहले, शोपियां नाम की एक जगह में मुस्लिमों ने एक ग़रीब हिंदू की बेटी की शादी करवाने में उसकी मदद की थी.
तुमने मौसम की भी बात की और ख़्वाहिश जताई कि दिल्ली का मौसम भी कश्मीर जैसा हो जाए.
पर यक़ीन मानो तुम ये नहीं पसंद करोगी, क्योंकि जैसा मैंने तुम्हें अपनी पिछली चिट्ठी में लिखा था, हमारे यहां कड़ाके की ठंड पड़ती है.
चिल-ए-कलां के दौरान तो तापमान -15 डिग्री तक गिर जाता है. फिर यहां मौसम कभी भी बदल जाता है.
पिछले दो दिन ख़ूब धूप निकली पर अभी, जब मैं ये चिट्ठी लिख रही हूं मुझे बाहर बारिश गिरने की आवाज़ सुनाई दे रही है.
और ठंड इतनी ज़्यादा है कि कलम तक पकड़ने में उंगलियां बर्फ़ सी हो जा रही हैं.
यहां गर्मियां में गर्मी नहीं बल्कि ख़ुशनुमा मौसम होता है (तुम्हारे लिए ना सही पर हमारे लिए 33 डिग्री भी बहुत गर्म दिन होता है).
स्कूल में मैं एक अच्छी स्टूडेंट हूं. जैसा मैंने तुम्हें बताया था मैं नौंवीं क्लास में हूं.
साथ ही में मैं दसवीं क्लास की तैयारी भी कर रही हूं. अब ये नहीं समझ आ रहा कि दसवीं क्लास में कौनसे विषय लूं.
क्या तुम मुझे इसपर कुछ सुझाव दे सकती हो? तुम कौनसे विषय लेने वाली हो?
तुम्हारे मुताबिक किससे आगे जाकर ज़्यादा मौके मिलेंगे, करीयर बनेगा और जिनपर ध्यान दिया जाना चाहिए?
तुम्हारे मन में कुछ हो तो मुझे ज़रूर लिख भेजना.
तुम्हारे जवाब के इंतज़ार में.
तुम्हारी दोस्त
दुआ
(ख़तों की ये विशेष कड़ी इस हफ़्ते जारी रहेगी)
(रिपोर्टर/प्रोड्यूसर - बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)