You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भारत पहुँचा ज़ीका, गुजरात में तीन मामले
भारत में पहली बार ज़ीका वायरस के संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि गुजरात के अहमदाबाद में ज़ीका संक्रमण के तीन मामलों का पता चला है. इनमें एक गर्भवती महिला शामिल है.
तीनों ही मामले शहर के बापूनगर इलाक़े के हैं. ये सभी मामले पिछले साल के हैं.
डब्ल्यूएचओ ने इन मामलों के आधार पर भारत में यात्रा को लेकर किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है.
मगर संगठन ने कहा है कि इन मामलों की पुष्टि होना अपने आप में महत्वपूर्ण है क्योंकि इनसे पहली बार भारत में ज़ीका संक्रमण की पुष्टि हुई है और ये इस बात का प्रमाण भई है कि ज़ीका भारत में मौजूद है.
डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में लिखा है, "इन तथ्यों से पता चलता है कि ज़ीका वायरस का हल्का प्रसार हुआ है और आगे चलकर नए मामले भी सामने आ सकते हैं."
अंतरराष्ट्रीय चिंता
डब्ल्यूएचओ ने पिछले साल ज़ीका संक्रमण को एक अंतरराष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर दिया था जो नौ महीने तक जारी रहने के बाद नवंबर में हटा लिया गया.
लगभग 30 देशों में नवजात बच्चों में गंभीर शारीरिक विकारों के लिए ज़ीका को कारण बताया गया था.
ज़ीका का संबंध माइक्रोसिफ़ैली नाम की बीमारी से बताया गया था जिसमें बच्चों के सिर जन्म से ही असामान्य रूप से बड़े हो जाते हैं.
ज़ीका वायरस का संक्रमण मुख्य रूप से एडीज़ नाम के मच्छरों के काटने से होता है. मगर यौन संपर्क से भी इनका संक्रमण हो सकता है.
संक्रमित लोगों को हल्का बुखार, खुजली, आँख आना, जोड़ों का दर्द और सिरदर्द जैसी शिकायतें हो सकती हैं. इनका असर दो से सात दिन तक रह सकता है.
मगर ज़ीका से बहुत कम लोगों की मौत होती है. और पाँच संक्रमित लोगों में से केवल एक में इस संक्रमण के लक्षण प्रकट होते हैं.
भारत में ज़ीका के मामले
संगठन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अहमदाबाद के बीजी मेडिकल कॉलेज (बीजेएमसी) में एक नियमित जाँच के दौरान लेबोरेट्री में ज़ीका वायरस के संक्रमण का पता चला.
इसके बाद इसे जाँच के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ़ वायरोलॉजी भेजा गया. इस साल चार जनवरी को उसने भी ज़ीका संक्रमण की पुष्टि कर दी.
डब्ल्यूएचओ के अनुसार इसके बाद दो और मामलों का पता चला.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि बीजेएमसी में पिछले साल (2016) के फ़रवरी महीने में 10 से 16 तारीख़ के बीच ख़ून के 93 नमूनों की जाँच की गई. इनमें 64 वर्ष के एक पुरुष के रक्त में ज़ीका वायरस पाया गया.
इसके बाद इसी अस्पताल में 9 नवंबर को 34 वर्ष की एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. प्रसव के बाद अस्पताल में ही उसे हल्का बुखार हो गया.
जाँच में उसे भी ज़ीका संक्रमित पाया गया. हालाँकि गर्भावस्था के दौरान उसे कभी भी बुख़ार नहीं हुआ था और ना ही उसने प्रसव से तीन महीने पहले कोई यात्रा की थी.
इसके बाद इसी अस्पताल में 22 वर्ष की एक और महिला की जाँच की गई जिसे 37 सप्ताह का गर्भ था. उसे भी ज़ीका संक्रमित पाया गया.
भारत सरकार ने इन मामलों की पुष्टि होते ही इस वर्ष मार्च में विश्व स्वास्थ्य संगठन को सूचित कर दिया. इसके बाद अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारत में पहली बार ज़ीका संक्रमण होने की पुष्टि कर दी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)