'आरएसएस के संगठन की इफ़्तार में होगा गाय का दूध'

इमेज स्रोत, Getty Images
द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की ओर से दी जाने वाली इफ़्तार पार्टी में सिर्फ़ गाय का दूध और उससे बने व्यंजन परोसे जाएंगे.
इसका उद्देश्य गायों की रक्षा के लिए संदेश देना है और बताना है कि बीफ़ खाने से बीमारी होती है.
खाना चुराने पर बच्चों को नंगा घुमाया
महाराष्ट्र के उल्हासनगर में 8 और 9 साल के दो लड़कों को खाना चुराने के आरोप में नंगा करके, गले में जूतों की माला डालकर घुमाया गया.
'द टाइम्स ऑफ़ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों की पिटाई करने वालों ने उनका वीडियो भी बनाया. जिस वक़्त ये घटना घटी तब काफ़ी भीड़ इकट्ठा हो गई थी लेकिन किसी ने भी बच्चों को नहीं बचाया.
पुलिस ने पीड़ितों के परिजनों की शिकायत पर महमूद पठान और उनके बेटों इरफ़ान पठान और सलीम पठान को गिरफ़्तार कर लिया है.
अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों ने पठान की मिठाई की दुकान से चकली का एक पैकेट चुरा लिया था और भाग गए थे.
आईएएस अफ़सरों ने नहीं दिया संप्पति का ब्यौरा

इमेज स्रोत, AFP
'द स्टेट्समैन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के करीब 1800 से अधिक आईएएस अधिकारियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है.
सभी आईएएस अधिकारियों के लिए अपनी अचल संपत्तियों का ब्यौरा देना अनिवार्य है.
ढाका में पकड़े गए नकली नोट
'द इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भारतीय मुद्रा के दो हज़ार रुपए के नकली नोट जब्त किए गए हैं.
ख़बरा के मुताबिक भारत की राष्ट्रीय जाँच एजेंसी को इसके पीछे पाकिस्तान के होने का शक़ है.
पिछले साल 8 नवंबर को जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने पांच सौ रुपए और हज़ार रुपए के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था तो उन्होंने इसका मुख्य उद्देश्य नकली नोटों के प्रचलन को रोकना बताया था.












