नियंत्रण रेखा पर दो सैनिकों समेत चार की मौत

    • Author, माजिद जहांगीर
    • पदनाम, श्रीनगर से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

भारतीय सेना के मुताबिक भारत प्रशासित कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर शनिवार शाम शुरु हुई एक झड़प में दो सैनिकों की मौत हो गई. इस मुठभेड़ में दो चरमपंथी भी मारे गए हैं.

सेना के मुताबिक ये घटना श्रीनगर से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर नौगाम सेक्टर की है.

श्रीनगर में सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बीबीसी को बताया " अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक नौगाम सेक्टर में एक मुठभेड़ में दो चरमपंथी मारे गए हैं. इस ऑपरेशन में हमारे दो जवान भी शहीद हो गए हैं. ये ऑपरेशन अभी चल रहा है. "

सेना के अधिकारियों के मुताबिक मारे गए चरमपंथी सीमा के इस पार कश्मीर में अंदर आने की कोशिश कर रहे थे.

मारे गए चरमपंथियों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है.

नियंत्रण रेखा पर ये मुठभेड़ रक्षा मंत्री अरुण जेटली के दौरे के एक दिन बाद हुई है.

रक्षा मंत्री ने एक दिन पहले सीमा के उरी सेक्टर में अग्रिम चौकियों का दौरा किया था और सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया था

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)