You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'...तो देशभर में करोड़ों लालू खड़े हो जाएंगे, भाजपा में हिम्मत नहीं कि आवाज़ दबा सके'
आयकर विभाग की छापेमापी के बाद राजद मुखिया लालू प्रसाद ने कहा है कि 'बीजेपी में हिम्मत नहीं कि लालू की आवाज़ को दबा सके.'
उन्होंने ट्वीट कर कहा है, "बीजेपी को नया गठबंधन पार्टनर मुबारक हो. लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है. जब तक आख़िरी साँस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूँगा."
हालांकि इसके तुरंत बाद उन्होंने रीट्वीट किया, "ज़्यादा लार मत टपकाओ. गठबंधन अटूट है. अभी तो समान विचारधारा के और दलों को साथ जोड़ना है. मैं बीजेपी के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियों से नहीं डरता."
लालू ने ट्वीट में कहा है, "लालू की आवाज दबाएंगे तो देश भर में करोड़ों लालू खड़े हो जाएंगे. मैं गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं हूं. आरएसएस-बीजेपी को लालू के नाम से कंपकंपी छूटती है."
उन्होंने लिखा है, "पूंजीपतियों के सरगनाओं सुनो, ग़रीबों का समर्थन मेरे साथ है."
मंगलवार को दो विपक्षी नेताओं के ठिकानों पर इनकम टैक्स और सीबीआई के छापे मारे गए.
एक तरफ लालू यादव से जुड़े कथित बेनामी सौदों की जांच के सिलसिले में आयकर विभाग ने देश भर में 22 जगहों पर छापा मारा तो दूसरी तरफ़ सीबीआई ने पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम से जुड़ी कई जगहों पर तलाशी ली.
लालू ने ट्वीट कर पूछा है, "वो कौन से 22 ठिकाने हैं जिस पर छापेमारी की ख़बर मीडिया चला रहा है? बीजेपी समर्थित मीडिया और उसके सहयोगी घटकों (सरकारी तोतों) से लालू नहीं डरता."
उन्होंने लिखा है कि 'जबतक आख़िरी साँस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूँगा.'
बेनामी संपत्ति को लेकर छापेमारी
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आयकर विभाग ने दिल्ली, मुंबई, रेवाड़ी और कई जगहों पर कुछ प्रमुख कारोबारियों के ठिकानों पर मंगलवार तड़के छापे मारे.
एक सीनियर अधिकारी ने बताया, "लालू यादव और उनके परिवार से जुड़े जमीन के सौदों के सिलसिले में कुछ लोगों और कारोबारियों की तलाशी ली जा रही है. तकरीबन 1000 करोड़ रुपए के बेनामी सौदों और उससे जुड़ी टैक्स चोरी के आरोप हैं."
पिछले हफ्ते ही बीजेपी ने लालू यादव, उनकी सांसद बेटी मीसा भारती और बिहार सरकार में दोनों मंत्री बेटों पर 1000 करोड़ रुपए के बेनामी सौदों में शामिल होने का आरोप लगाया था और केंद्र सरकार से इसकी जांच कराने की मांग की थी.
चिदंबरम के यहां छापा
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम से जुड़े कई जगहों पर मंगलवार सुबह तलाशी ली.
सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ ने एक बयान जारी कर कहा है कि एफ़आईपीबी की मंज़ूरी में आपराधिक ग़लती के सिलसिले में कार्ति चिदंबरम के घर समेत मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम और चेन्नई में छापे मारे गए हैं.
सीबीआई की छापेमारी के बाद पी चिदम्बरम ने एक बयान जारी कर कहा, "एफ़आईपीबी की मंज़ूरी सैंकड़ों मामलों में दी जाती है. सरकार के पांच सचिव इसका हिस्सा होते हैं और उनमें से किसी के ख़िलाफ़ कोई आरोप नहीं है. मेरे ख़िलाफ़ भी कोई आरोप नहीं हैं. हर मामले का निपटारा नियमों के मुताबिक किया गया है."
बयान में आगे कहा गया है, "सरकार सीबीआई और दूसरी एजेंसियों के ज़रिए मेरे बेटे और उसके दोस्तों को निशाना बना रही है. सरकार का मकसद मेरी आवाज़ को खामोश कर देना और मुझे लिखने से रोकना है. जैसा कि विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, स्तंभकारों, गैर सरकारी संगठनों और नागरिक संगठनों के मामलों में उसने करने की कोशिश की है. और मैं ये कहना चाहता हूं कि मैं बोलना और लिखना जारी रखूंगा."
समाचार एजेंसी पीटीआई ने चेन्नई में एक सीनियर पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि चेन्नई के नुंगमबक्कम में चिदंबरम के घर में भी छापेमारी की गई है.
अपुष्ट सुत्रों का कहना है कि चिदंबरम के होम टाउन करैकुडी में भी रेड पड़े हैं.
जांच एजेंसी ने हाल ही में एफ़आईपीबी मंजूरी में कथित अनियमितता को लेकर केस दर्ज किया है. कथित अनियमितता के ये मामले चिदंबरम के वित्त मंत्री रहते हुए थे.
पूर्व वित्त मंत्री भाजपा के नेतृत्व वाली मौजूदा केंद्र सरकार के मुखर आलोचक रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)