दिल्ली में गैस रिसाव: चार छात्राएं आईसीयू में

इमेज स्रोत, EPA
दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में एक कंटेनर डिपो से गैस रिसाव हुआ है जिसकी चपेट में आने से कम से कम 200 स्कूली लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकतर लड़कियों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है लेकिन चार लड़कियां अभी भी गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती हैं

इमेज स्रोत, EPA
माना जा रहा है कि लीक हुई गैस क्लोरोमिथाइल है जिसका इस्तेमाल कीटनाशक बनाने में किया जाता है.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
गैस रिसाव के बाद कंटेनर डिपो के नजदीक स्थित स्कूल को पूरी तरह से खाली करा लिया गया था.

इमेज स्रोत, AFP GETY
दिल्ली के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग का कहना है कि घटनास्थल पर राहत दलों को भेजा गया था और ख़तरे की कोई बात नहीं है.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल के विशेषज्ञ लीक हुए रसायन की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Twitter/JPNadda
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एक ट्वीट करके पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












