You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: 'कश्मीर में पाक चैनलों का भारत विरोधी प्रचार'
टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा है कि कश्मीर में बिना आवश्यक अनुमति के 50 से ज़्यादा सऊदी अरब और पाकिस्तानी चैनल चल रहे हैं. प्राइवेट केबल नेटवर्क के ज़रिए चल रहे इन चैनलों पर भारत विरोधी अभियान से जुड़े कार्यक्रम दिखाए जाते हैं. अखबार लिखता है कि इस तरह से सऊदी मौलवी और पाकिस्तानी एंकरों को सीधे कश्मीरियों से जोड़कर कश्मीर की आज़ादी के पक्ष में हवा बनाई जा रही है.
हिन्दुस्तान ने लिखा है कि गुरूवार को कश्मीर के शोपियां ज़िले के 20 गांवों में सुरक्षा बलों ने आठ घंटे तक घेराबंदी कर अभियान चलाया. ये कार्रवाई छिपे हुए चरमपंथियों को बाहर निकालने के लिए की गई. देर शाम चरमपंथियों ने सेना पर हमला किया जिसमें तीन लोग घायल हुए. ये अभियान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था, जिमें चार हज़ार सुरक्षाकर्मी शामिल थे. अख़बार के मुताबिक़ चरमपंथियों की तलाशी के लिए सेना ड्रोन और हेलीकॉप्टरों की मदद ले रही है.
हिंदुस्तान टाइम्स ने पहले पन्ने पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत सर्वेक्षण कराए गए भारत के सबसे स्वच्छ और सबसे गंदे शहरों की ख़बर को जगह दी है. पहले नंबर पर देश का सबसे साफ शहर इंदौर, दूसरे नंबर पर भोपाल, तीसरे नंबर पर विशाखापट्टनम, चौथे नंबर पर सूरत और पांचवे पर मैसूर है. वहीं सबसे गंदे शहरों में उत्तर प्रदोश का गोंडा, महाराष्ट्र का भुसावल, बिहार का बगहा, यूपी का हरदोई और बिहार का कटिहार शामिल हैं.
अख़बार ने लिखा है कि सर्वेक्षण 5 मानकों जिनमें गंदगी इकट्ठा करना, ठोस कचरे को फेंकने की व्यवस्था, शौचालयों का निर्माण, और साफ-सफाई के उपायों के आधार पर किया गया था.
जनसत्ता ने लिखा है कि बॉम्बे हाई कार्ट ने गुजरात में गोधरा कांड के बाद हुए बहुचर्चित बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार मामले में 12 लोगों की उम्रक़ैद की स़ज़ा को बरकरार रखा है. साथ ही अदालत ने पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों समेत सात लोगों को बरी करने के निचली अदालत के आदेश को भी रद्द कर दिया. अदालत ने सीबीई की उस अपील को भी ख़ारिज कर दिया जिसमें तीन दोषियों के लिए मौत की सज़ा की मांग की गई थी. 2002 में गर्भवती बिलकिस के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)