You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: 'सीएम योगी की स्टाइल में बाल रखने का फरमान'
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्कूली छात्रों से योगी आदित्यनाथ के स्टाइल में बाल रखने के लिए कहा गया है. मेरठ में एक सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल ने छात्रों से कहा है कि वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह बाल रखकर स्कूल आएं. इसके साथ ही छात्रों के दाढ़ी रखने और मांसाहार पर पाबंदी लगा दी गई है. स्कूल ने लव जिहाद रोकने के लिए लड़के और लड़कियों को अलग-अलग भी कर दिया है.
'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक भारत प्रशासित कश्मीर में महिला पत्थरबाज़ों से निबटने के लिए महिला बटालियन तैनात करने की तैयारी की जा रही है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य सरकार को महिलाओं की रिज़र्व बटालियन बनाने का निर्देश दिया है.
कुछ दिन पहले ही राजधानी श्रीनगर में स्कूली छात्राओं के सुरक्षाबलों पर पत्थरबाज़ी करने की तस्वीरें सामने आईं थीं. केंद्र सरकार ने राज्य के लिए पांच रिज़र्व बटालियन दी हैं जिनमें से एक महिलाओं की होगी. इस बीच, चुनाव आयोग ने अनंतनाग में लोकसभा उपचुनाव कराने के लिए सरकार से 75 हज़ार जवान मांगे हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उदयपुर के एक दलित छात्र ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सौ प्रतिशत अंक हासिल कर इतिहास रच दिया है. कल्पित वीरवाल ने 360 में से 360 अंक हासिल किए हैं. ये पहली बार है जब इस प्रवेश परीक्षा में किसी छात्र ने पूरे अंक हासिल किए हैं.
'द हिंदू' की एक रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के सुकमा में माओवादी हमला महिलाओं पर किए जा रहे यौन हमलों के बदले की कार्रवाई है. माओवादी प्रवक्ता ने जवानों के शव क्षत-विक्षत किए जाने की रिपोर्टों का भी खंडन किया है.
एक सर्वे के मुताबिक कर्नाटक देश का सबसे भ्रष्ट राज्य है. द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक एनजीओ के सर्वे में ये बात सामने आई है. भ्रष्टाचार के मामले में कर्नाटक के बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और पंजाब का नंबर है. इस सर्वे के मुताबिक देश के एक तिहाई परिवारों ने साल में कम से कम एक बार रिश्वत देने की बात स्वीकार की है.