You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: अब गाय का भी होगा आधार नंबर!
इंडियन एक्सप्रेस और हिंदुस्तान टाइम्स की सुर्खी है- 'केंद्र सभी गायों के लिए चाहता है आईडी.'
खबर के मुताबिक भारत-बांग्लादेश सीमा पर गायों की तस्करी के मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट सौंप दी है.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार ने कहा कि गायों की तस्करी रोकने के लिए वो गायों के लिए भी आधार की तरह विशिष्ट पहचान संख्या यानी यूआईडी जारी करने के पक्ष में है.
सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया कि केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर बनी एक कमेटी की सिफारिशों को सैद्धांतिक मंज़ूरी दे दी है.
नई दुनिया में पुलिस के साये में गांव में पहली बार बैंडबाजे के साथ दलित की बारात निकलने की खबर से सुर्खी बनी है.
खबर के मुताबिक आगरमालवा ज़िले के ग्राम माणा में दलित परिवार की शादी में बारात नहीं निकलने देने तथा बैंडबाजे नहीं बजने देने की शिकायत की गई थी.
ये शिकायत मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने वहाँ दिनभर मौजूद रहकर दलित की बेटी की बारात निकलवाई. साथ ही अपनी देखरेख में शादी की सारी रस्में भी करवाईं.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक अब देश में एड्स पीड़ितों को नौकरी देने से इनकार करने या नौकरी से निकालने पर कड़ी सजा का सामना करना पड़ेगा.
इस संबंध में एक नए क़ानून को राष्ट्रपति की मंज़ूरी मिल गई है.
क़ानून के प्रावधानों के मुताबिक इस तरह की बीमारियों से पीड़ित लोगों के ख़िलाफ नफरत फैलाते पाए गए लोगों को कम से कम तीन महीने कैद की सजा सुनाई जाएगी, जिसे दो साल तक बढ़ाया जा सकता है.
द हिंदू और दैनिक भास्कर ने न्यूज़ीलैंड में मिरेकल मॉम की 101 साल की उम्र में 100 मीटर की दौड़ पूरी करने को पहले पन्ने पर जगह दी है.
चंडीगढ़ की मान कौर ने 101 साल की उम्र में 100 मीटर की रेस 1 मिनट 14 सेकंड में पूरी कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
ख़ास बात ये है कि उन्होंने 93 साल की उम्र में खेलना शुरू किया और 12 प्रतियोगिताओं में अब तक 17 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)