You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: 'पासपोर्ट के लिए अब हिंदी में भी आवेदन'
नवभारत टाइम्स के मुताबिक पासपोर्ट के लिए अब हिंदी में भी आवेदन किया जा सकता है.
विदेश मंत्रालय के एक प्रावधान के तहत पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन अब हिंदी में किया जा सकता है.
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आधिकारिक भाषा पर आधारित संसदीय कमिटी की नौवीं रिपोर्ट में भाषा को लेकर की गई सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है.
इसके बाद ये कदम उठाया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक केंद्रीय सतर्कता आयोग यानी सीवीसी ने साल 2016 में कथित भ्रष्टाचार के 50 से अधिक मामले पकड़े और विभागों से कार्रवाई करने को कहा, लेकिन संबंधित विभागों ने किसी भी मामले में कार्रवाई शुरू नहीं हुई.
अखबार के मुताबिक सीवीसी ने इसी महीने ये सालाना रिपोर्ट सरकार को सौंपी है.
इनमें से कई मामलों में सीबीआई ने एफ़आईआर दर्ज की और निलंबन की सिफारिश की. लेकिन अख़बार के मुताबिक इन सिफारिशों की अनदेखी की गई.
इंडियन एक्सप्रेस जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मुख्यमंत्रियों से उनके राज्यों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों को सुरक्षा देने की अपील की है.
रविवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल होने दिल्ली आई महबूबा की अपील का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी समर्थन किया है.
सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती की मुलाकात भी प्रस्तावित है.
पिछले दिनों राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट और उन्हें धमकाने के मामले सामने आए थे.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अमरीका ने कहा है कि भारत की बड़ी आईटी कंपनियां टीसीएस और इंफोसिस एच1बी वीजा का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही हैं.
ट्रंप प्रशासन ने 21 अप्रैल को कहा कि लॉटरी सिस्टम में ज्यादा से ज्यादा आवेदन कर ये कंपनियां एच1बी वीजा के कोटे में बड़ा हिस्सा हासिल कर लेती हैं.
हाल ही में अमरीकी सरकार ने लॉटरी सिस्टम की जगह योग्यता आधारित आव्रजन नीति लाने का इरादा जताया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)