जीप से बंधे कश्मीरी का वीडियो, सेना पर धब्बा: जनरल पनाग

इमेज स्रोत, Twitter
- Author, हरिता कांडपाल
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
पूर्व सेनाधिकारी लेफ़्टिनेंट जनरल एच एस पनाग ने भारत प्रशासित कश्मीर में फौजी जीप से बंधे कश्मीरी के वीडियो पर कहा है कि इससे सेना की छवि ख़राब हुई है.
बीबीसी से ख़ास बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमारी सेना जिनेवा समझौते और हमारे ख़ुद के नियमों के हिसाब से काम करती है. इस लिहाज़ से किसी नागरिक को जीप से बांधना और उसका मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करना सरासर ग़लत है. ये वीडियो हमारी सेना की इमेज पर एक धब्बा है."
एचएस पनाग ने कहा कि इस घटना से पहले क्या हुआ था और किन परिस्थितियों में उस नागरिक को जीप से बांधकर मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया गया ये अभी नहीं पता है, लेकिन उसके बावजूद ऐसा करना बिल्कुल ग़लत है.
पिछले दिनों ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

इमेज स्रोत, Twitter
इस वीडियो की लेफ़्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) एचएस पनाग (जो अभिनेत्री गुल पनाग के पिता हैं) ने ट्वीट कर आलोचना भी की थी जिसके जवाब में कई लोगों ने ट्विटर पर उन्हें आड़े हाथों लिया था.
गायक अभिजीत ने उनके ख़िलाफ़ बेहद कड़ी भाषा का इस्तेमाल किया था.
इऩ आलोचनाओं के जवाब में एचएस पनाग ने कहा, "हाल के सालों में ये ट्रेंड चला है कि जब आप लोगों के मन मुताबिक़ बात ना करो तो वो काफ़ी भावुक हो जाते हैं और इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन मुझे जो कहना होता है वो मैं कहता हूं."

इमेज स्रोत, Twitter
गायक अभिजीत ने एचएस पनाग के ट्वीट पर लिखा था, "आप पाकिस्तान के सपोर्टर हैं. आपकी भी वहां पिटाई हुई होती तब मैं आपका रिएक्शन देखता."
जिसके जवाब में एचएस पनाग ने लिखा था, "इस उम्र में भी मैं किसी भी आतंकी को सबक सिखा सकता हूं और तुम्हारे जैसे सिरफ़िरे को भी."












