'बाबूमोशाई, शहर की सफाई हमारे हाथ में हैं'

    • Author, राजेश डोबरियाल
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए

स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए अनूठी पहल के तहत नगर निगम हल्द्वानी फ़िल्मी पोस्टरों का सहारा ले रहा है.

अमिताभ, धर्मेंद्र की लोकप्रिय फ़िल्मों के पोस्टरों का सहारा लेकर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

हल्द्वानी के नगर आयुक्त कृष्ण कुमार मिश्रा के अनुसार हल्द्वानी में कई जगह ये पोस्टर लगाए गए हैं.

इन पोस्टरों के पीछे नगर निगम में सामाजिक विकास अधिकारी सुरेश अधिकारी का दिमाग है, जिन्होंने ये प्रस्ताव नगर आयुक्त को दिया और फिर अमिताभ-धर्मेंद्र के साथ राजेश खन्ना और प्राण भी शहर के लोगों को स्वच्छता का संदेश देने लगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)