You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू- जियो का समर सरप्राइज़ ऑफ़र बंद होगा
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आदेश पर रिलायंस जियो ने अपना समर सरप्राइज़ ऑफ़र वापस लेने का फ़ैसला किया है.
रिलायंस की तरफ़ से जारी एक बयान में कहा गया है कि कंपनी ट्राई के आदेश का पूरी तरह से पालन करेगी.
31 मार्च को रिलायंस जियो ने 303 रुपए के प्राइम प्लान की अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी थी. प्राइम प्लान के साथ 303 रूपए के रिचार्ज पर जियो ने तीन महीने तक फ्री डाटा का ऑफर दिया था.
इंडियन एक्सप्रेस ने अलवर में गौरक्षकों के कथित हमले की तस्वीरें प्रकाशित की हैं जिसमें लोगों को पीटा जा रहा है और लिखा है कि केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये सब नहीं हुआ है.
केंद्रीय राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को राज्य सभा में कहा कि 'जिस तरह की तस्वीर पेश की जा रही है ज़मीन पर ऐसा कुछ नहीं हुआ', इसके बाद राज्यसभा में हंगामा हुआ.
राज्यसभा ने अलवर कांड पर राज्यसभा ने तथ्यों को सामने रखने के निर्देश दिए हैं.
अख़बार के मुताबिक पहलू खान की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आ गई है जिनकी कथित तौर पर गौरक्षकों ने पिटाई की थी और उनकी मौत चोटों की वजह से हुई है.
जनसत्ता के अनुसार आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा है कि किसान ऋण माफ़ी से ईमानदार ऋण संस्कृति कमज़ोर होती है.
हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने छोटे और मझोले किसानों के एक लाख तक के कर्ज़ माफ़ करने की घोषणा की है.
नवभारत टाइम्स ने लिखा है कि बहराइच के कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र में बंदरों के झुंड में एक बच्ची मिली है.
दरअसल, मोतीपुर रेंज के घने जंगल में लकड़ी बीनने गये कुछ ग्रामीणों ने करीब तीन महीने पहले बंदरों के झुंड से घिरी लड़की को देखा था.
लकड़हारों ने बच्ची के पास जाने की कोशिश की मगर बंदरों ने उन्हें जाने नहीं दिया.
ये ख़बर फैलते ही पुलिस और वन्य कर्मियों ने इसकी पुष्टि के लिये जंगल में खोजबीन शुरू कर दी. जिसके बाद इस बच्ची को वहां से निकाला गया.
नवभारत टाइम्स ने लिखा है कि आम आदमी पार्टी ने कहा है कि 23 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव से ठीक पहले शुंगलु समिति की रिपोर्ट जानबूझकर लीक की गई है.
पूर्व एलजी नजीब जंग ने केजरीवाल सरकार के फैसलों की समीक्षा के लिए शुंगलु समिति का गठन किया था , इस समिति ने सरकार के कुल 440 फैसलों से जुड़ी फाइलों की जांच की.
इस तीन सदस्सीय कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी (आप) को अपना कार्यालय बनाने के लिए आवंटित की गई ज़मीन, दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन में राज्य के मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी की निदेशक के तौर पर हुई नियुक्ति और आप के कई तथाकथित पदाधिकारियों को सलाहकार बनाए जाने का जिक्र किया है.
शुंगलु कमेटी की पड़ताल के अनुसार अरविंद केजरीवाल के नेतृव वाली दिल्ली सरकार ने बड़े पैमाने पर अपनी ताक़त का दुरुपयोग किया है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा है कि आमिर ख़ान की फ़िल्म दंगल पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं होगी.
पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म से भारतीय तिरंगे और राष्ट्रगान को हटाने को कहा था जिसके बाद फ़िल्म के सह निर्माता आमिर खान ने इसे पाकिस्तान में रिलीज़ करने से इनकार कर दिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)