You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
चीनी मीडिया ने मारा किरण रिजिजू पर ताना
तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश दौरे के बाद से चीन के सरकारी मीडिया की कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है.
भारत के गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने दलाई लामा की अरुणाचाल यात्रा पर चीन की आपत्ति को लेकर कहा था कि वह भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करे.
चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने अरुणाचल प्रदेश को 'दक्षिणी तिब्बत चीन' बताया है. ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि इस 'विवादित क्षेत्र' में भारत सरकार ने दलाई लामा का आधिकारिक रूप से स्वागत किया है.
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, ''जब चीन इस यात्रा को लेकर चिंता जाहिर कर रहा है तब भारत के मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि वह उसके आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करे.''
ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है, ''जब दलाई लामा अपने जत्थे के साथ तिब्बत से फरार हुए थे तब उन्हें भारत के धर्मशाला में शरण मिली थी.
तब से दलाई लामा भारत-चीन संबंधों के लिए समस्या हैं. भारत आश्वस्त करता रहा है कि वह अपनी धरती से चीन के ख़िलाफ़ किसी भी तरह की गतिविधि को चलने नहीं देगा.
हालांकि वह लंबे समय से दलाई लामा कार्ड खेलने की कोशिश करता रहा है.''
ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है, ''हाल ही में चीन से भारत ने भारी असंतोष दिखाया है. ख़ासकर एनएसजी की सदस्यता में साथ नहीं देने और पाकिस्तानी चरमपंथी ग्रुप प्रमुख मसूद अज़हर के मामले में भारत नाराज़ है.''
अख़बार के अनुसार ''चीन ने अज़हर को यूएन सुरक्षा परिषद में बैन करने का विरोध किया है. इसके बदले में कुछ भारतीयों ने चीनी सामान के बहिष्कार की अपील की.''
ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है, ''इस वक़्त दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा करा कर भारत चीन पर दबाव बनाने के लिए एक संन्यासी का इस्तेमाल करता दिख रहा है.
इसी मामले में चाइना डेली ने अपनी एक संपादकीय में कहा है, ''ताइवान और चीन के अन्य हिस्सों की तरह तिब्बत भी चीन का हिस्सा है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि भारत इसे स्वीकार करे या न करे.''
चीन दलाई लामा को एक 'ख़तरनाक अलगाववादी' मानता है. चीन ने इस मामले में भारतीय राजदूत विजय गोखले को बुला कड़ा विरोध दर्ज कराया था.
दलाई लामा की यात्रा पर अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू का बयान भी काफी चर्चित रहा. उन्होंने विवादों को बीच कहा था कि अरुणाचल की सीमा तिब्बत से लगती है न कि चीन से.