प्रेस रिव्यू- 40 हज़ार रोहिंग्या मुसलमानों को डिपोर्ट करने की तैयारी?

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक मोदी सरकार देश में रह रहे लगभग 40 हज़ार रोहिंग्या मुसलमानों को वापस म्यांमार भेज सकती है.

अख़बार ने सरकार के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ये लोग पिछले पांच से सात साल में भारत में अवैध रूप से घुसे और देश के विभिन्न इलाकों में रह रहे हैं. सरकार इनकी पहचान करने और इन्हें वापस म्यांमार भेजने की योजना पर काम कर रही है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक नस्लभेदी हमलों पर भारत से नाराज़ हैं अफ़्रीकी डिप्लोमैट्स.

44 अफ़्रीकी देशों के राजनयिक प्रतिनिधियों ने भारत में अपने नागरिकों पर हो रहे हमलों पर रोष व्यक्त किया है. उन्होंने भारत सरकार पर नस्लभेदी हमले रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाया. एक हफ़्ते पहले दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में हुए हमले में कम से कम एक दर्जन अफ़्रीकी छात्र घायल हुए थे.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक दलाई लामा आज अरुणाचल प्रदेश पहुँचेंगे. दलाई लामा के अरुणाचल दौरे पर चीन ने नाराज़गी ज़ाहिर की है. उसने धमकी दी थी कि अगर भारत ने दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश की यात्रा करने की इजाज़त दी तो दोनों देशों के रिश्ते ख़राब हो सकते हैं.

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक तमिल सुपस्टार रजनीकांत की फ़िल्म 'रोबोट 2.0' मेड इन इंडिया मूवी है.

ख़बर के अनुसार चाहे लोकेशन की बात हो, क्रू या फिर स्पेशल इफ़ेक्ट्स की, 350 करोड़ रुपए के मेगाबजट वाली ये फ़िल्म पूरी तरह से भारत में तैयार हुई है.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक मौसम विभाग ने कहा है कि गर्मी का असली रूप अभी आना बाकी है. दिल्ली में अप्रैल और जून के बीच तापमान सामान्य से कम से कम डेढ़ डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)