You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अश्लील क्लिप मामले में केरल के मंत्री शशिन्द्रन ने इस्तीफ़ा दिया
केरल के परिवहन मंत्री एके शशिन्द्रन ने एक कथित अश्लील ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद रविवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ये ऑडियो क्लिप एक मलयालम टीवी चैनल पर रविवार दोपहर बाद प्रसारित हुई थी.
इस ऑडियो क्लिप के जारी होने के कुछ ही घंटों बाद कोझिकोड में मौजूद शशिन्द्रन ने आनन-फ़ानन में संवाददाता सम्मेलन बुलाकर अपने इस्तीफ़े की घोषणा कर दी.
केरल में मार्क्सवादी पार्टी के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार सता में है. इस गठबंधन में साझेदार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शशिन्द्रन ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पी विजयन को पहले ही इस बारे में बता चुके हैं और मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा नहीं मांगा है.
मंत्री ने कहा कि उनके इस्तीफ़े को अपराध स्वीकार करने के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.
शशिन्द्रन ने कहा, "मेरा इस्तीफ़ा राजनीति में नैतिकता कायम रखने के लिए है."
शशिन्द्रन ने कहा कि उन्होंने किसी के साथ गलत व्यवहार नहीं किया है और वो किसी भी जाँच का सामना करने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा, "उचित जाँच ज़रूरी है. सारे तथ्य सामने आने चाहिए. मैं किसी भी जाँच का स्वागत करता हूँ."
करीब 10 महीने पुरानी विजयन सरकार में पूर्व उद्योग मंत्री ईपी जयराजन के बाद शशिन्द्रन दूसरे मंत्री हैं जिन्हें अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा है.
इस बीच, मुख्यमंत्री विजयन ने कहा है कि वह आरोपों को 'गंभीरता' से देखेंगे.