You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: दिल्ली मेट्रो के यात्रीगण कृपया ध्यान दें...
हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि रविवार रात से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुछ मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए जाएंगे.
हरियाणा के जाट आरक्षण आंदोलनकारियों ने 20 मार्च को दिल्ली कूच कर संसद का घेराव करने की धमकी दी थी इसलिए दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन ने ये फ़ैसला किया है.
रविवार रात 11.30 बजे से मेट्रो स्टेशन बंद किए जाएंगे जहां पर मेट्रो ट्रेनों का आखिरी पड़ाव होता है.
इसके अलावा एनसीआर के 22 स्टेशनों और मध्य दिल्ली के 12 मेट्रो स्टेशनों को रात आठ बजे से बंद कर दिया जाएगा.
जनसत्ता अखबार ने लिखा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने पंजाब में वीआईपी कल्चर ख़त्म करने का फ़ैसला किया है.
शनिवार को कैबिनेट की पहली बैठक हुई जिसमें आधिकारिक वाहनों से लाल, पीली और नीली बत्ती हटाने का निर्णय लिया गया है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया कि कैबिनेट ने राज्य से वीआईपी कल्चर ख़त्म करने का फैसला किया है. मंत्रियों, विधायकों और ब्यूरोक्रेट्स के वाहनों से ये बत्तियां हटा दी जाएंगी.
इसके अलावा पंजाब में शराब के ठेकों की संख्या में कमी की गई है.
पंजाब केसरी की एक रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस जे एस खेहर ने कहा है कि जितना बड़ा अपराधी, उतनी बड़ी पहुंच.
चीफ़ जस्टिस जे एस खेहर ने बम विस्फोटों, तेजाब हमलों और बलात्कार की घटनाओं के शिकार लोगों को ध्यान में रखते हुए न्यायिक सेवा प्राधिकरणों से अपील की कि ऐसे लोगों की मदद के लिए तत्पर रहें.
किसी खास मुकदमे का नाम लिये बिना जस्टिस खेहर ने कहा कि पुनर्विचार याचिकाएं निरस्त होने के बाद भी चरमपंथियों की कानूनी मदद के लिए बहुत लोग आगे आते हैं, लेकिन बम विस्फोटों, तेजाब हमलों और अन्य घटनाओं के पीड़ितों के कानूनी अधिकारों की रक्षा के लिए कोई सामने नहीं आता.
उनका इशारा 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन की ओर थी, जिसकी फांसी की सज़ा पर रोक के लिए कई अधिवक्ता और सामाजिक संगठन सामने आये थे और रात में सुनवाई की गयी थी.
इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि बेंगलुरु बम ब्लास्ट मामले में दोषी के एक संदिग्ध गुट पर तमिलनाडु के एक नास्तिक और द्रविडार विदुथलाई कगझम कार्यकर्ता एच फ़ारूक की हत्या के पीछे होने का शक है.
कोयंबतूर में 31 साल के फ़ारूक की हत्या कर दी गई थी. इससे 15 दिन पहले उन्होंने अपने बच्चे की तस्वीर व्हॉट्स ऐप पर पोस्ट की थी जिसमें बच्चे के हाथ में तख्ती पर लिखा था 'ईश्वर नहीं है.'
इससे पहले कोयंबतूर के पोदनौर में एक रियल एस्टेट एजेंट एम अनस्राध ने हत्या के मामले में समर्पण कर दिया था.
जनसत्ता ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में छह नक्सलियों की मौत हो गई है.
बरदम इलाक़े से एक नक्सली और एक एके-47 बरामद हुए हैं.
गुरुवार को भी छत्तीसगढ़ के ही नारायणपुर जिले में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)