दिल्ली: बलात्कार के आरोप में पांच गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, Thinkstock
नेपाली मूल की एक महिला के साथ दिल्ली के पांडव नगर इलाक़े में सामूहिक बलात्कार के आरोप में पांच लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
पुलिस के एक अफ़सर ने वारदात की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामले से जुड़े सभी अभियुक्त गिरफ़्तार हो चुके हैं. महिला की मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई है.

इमेज स्रोत, AFP
मजिस्ट्रेट के सामने महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है.
पांडव नगर के एक फ़्लैट में महिला को ज़बरन शराब पिलाई गई. उसके बाद पांच लोगों ने बारी बारी से कथित तौर पर उससे बलात्कार किया और घर में उसे बंद कर चले गए.
उसने पहली मंज़िल के उस फ़्लैट से नीचे छलांग लगा दी. इस कोशिश में उसका पैर टूट गया.

इमेज स्रोत, AFP
पास से गुजर रहे लोगों को उसने अपनी आपबीती सुनाई. उनमें से एक ने पुलिस को इसकी इत्तला दी.
पांचो अभियुक्त कॉल सेंटर में काम करते हैं.
महिला की शिकायत के आधार पर अभियुक्तों पर सामूहिक बलात्कार, ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से नज़रबंद करने और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोप लगाए गए हैं.
बलात्कार की शिकार वह महिला दक्षिण दिल्ली के मुनिरका में अपने दो बच्चों के साथ रहती है. वे अभियु्क्तों में से एक को पहले से ही जानती थी.












