You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नज़रिया: 'कांग्रेस के लिए राहुल पर फ़ैसला करने का सही वक़्त'
- Author, रशीद किदवई
- पदनाम, राजनीतिक विश्लेषक, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
कांग्रेस की कहानी बद से बदतर होती जा रही है. समय आ गया है जब राहुल गांधी को आत्मनिरीक्षण करके अपने बारे में और पार्टी के बारे में कठोर निर्णय लेने चाहिए.
कांग्रेस के समकालीन इतिहास और उसकी संस्कृति को देखते हुए लगता नहीं कि किसी तरह की बग़ावत या बदलाव की बात संगठन के भीतर से उठेगी.
इसलिए सोनिया, राहुल और प्रियंका की ये ज़िम्मेदारी बनती है कि वो इसे दुरुस्त करें.
पांच राज्यों के विधानसभा नतीजे बताते हैं कि भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कितनी कमज़ोर पड़ गई है.
पंजाब की जीत से राहुल बहुत ख़ुश नहीं हो सकते जहां पूरा दारोमदार कैप्टन अमरिंदर सिंह पर था.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता अरुण जेटली को तब हराया था जब पूरा देश नरेंद्र मोदी की लहर पर सवार था.
इस हिसाब से कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के असल विजेता हैं. राहुल को सावधान रहना चाहिए क्योंकि उनके आलोचक इस जीत का सेहरा कैप्टन अमरिंदर सिंह के सिर बांध सकते हैं.
अब समय आ गया है जब 10 जनपथ को राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के बारे में नैतिक और व्यावहारिक रूप में गंभीरता से सोचना चाहिए.
विकल्प ये हो सकते हैं कि प्रियंका गांधी को पार्टी अध्यक्ष बना दिया जाए या सोनिया गांधी ही कांग्रेस अध्यक्ष बनी रहें.
कुछ कांग्रेसियों को ये भी लगता है कि राहुल गांधी ख़ुद को कांग्रेस संसदीय दल तक सीमित रखें और पार्टी संगठन की कमान प्रियंका गांधी को सौंप दें.
ये कुछ ऐसे विकल्प हैं जिससे गांधी परिवार को अस्थाई रूप से ही सही, लेकिन राहत मिलेगी और पार्टी मज़बूत होगी.
कांग्रेस की दशा के लिए ख़ुद राहुल गांधी को भी ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठजोड़ के उनके निर्णय पर कांग्रेस संगठन के भीतर विचार-विमर्श तक नहीं किया गया था.
और भी ग़लतियां हुईं, मसलन समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी चुनाव बाद गठबंधन के लिए इच्छुक थीं तो राहुल उस महागठबंधन को बनाने में क्यों विफल हुए जिसमें सपा-बसपा-रालोद होते, जहां नीतीश कुमार को जाट और अन्य पिछड़ा वर्गों को बीजेपी में जाने से रोकने के लिए मैदान में उतारा जाता.
इस बात की वजह भी नहीं बताई गई कि क्यों प्रियंका गांधी ने कांग्रेस-सपा गठबंधन के लिए प्रचार नहीं किया?
डिंपल यादव के साथ उनकी साझा चुनावी रैलियां होनी थीं, जो कभी नहीं हुईं. इससे पार्टी के मनोबल पर असर पड़ा.
8 नवंबर 2016 को जब प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की, तब कांग्रेस के भीतर इस बात पर मतभेद थे कि सावधानी से इसका स्वागत करें या इंतज़ार करें या पूरा दम लगाकर विरोध करें.
राहुल गांधी ने ज़मीनी रिपोर्ट का इंतज़ार किए बिना जल्दबाज़ी में इसे ग़रीब विरोधी, किसान-विरोधी बता दिया.
जबकि नगद नहीं होने की वजह से तमाम दिक्कतों के बावजूद आम जनता के एक बड़े हिस्से ने प्रधानमंत्री मोदी की मंशा पर सवाल तक नहीं उठाए.
सीएसडीएस के निदेशक संजय कुमार ने इस साल जनवरी में एबीपी न्यूज़ के लिए उत्तर प्रदेश में जनमत सर्वेक्षण किया था.
इसका नतीजा ये था कि नोटंबदी इस चुनाव में कोई मुद्दा ही नहीं है.
सवाल ये है कि कांग्रेस जैसी पार्टी जनता के इस मूड को क्यों नहीं भांप पाई?
महाराष्ट्र और ओड़िशा में स्थानीय निकाय के लिए हुए चुनाव के नतीजे भी कांग्रेस आलाकमान की संस्कृति को दर्शाते हैं.
संजय निरुपम की अस्वीकार्यता के बावजूद राहुल ने उन पर दांव लगाया और उसके बाद जो नतीजा आया, सब जानते हैं.
ज़िम्मेदारी का अभाव कांग्रेस संगठन को खोखला कर रहा है.
कांग्रेस महासचिव मोहन प्रकाश को पारस पत्थर समझा जाता था जो विफलता को सफलता में बदल देते हैं लेकिन महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात और अन्य राज्यों में उनके प्रभार में कांग्रेस बुरी तरह पराजित हुई.
कांग्रेस के लिए सबसे बुरी बात ये रही कि सोनिया और राहुल पार्टी संगठन के विभिन्न स्तरों पर अलग-अलग जातियों को जगह देने के विचार पर आंखें मूंदे रहे.
शरद पवार ने साल 1997 में कांग्रेस पार्टी को 'तीन मियां और एक मीरा' की पार्टी कहा था.
पवार तब सीताराम केसरी के ख़िलाफ़ पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे थे. तब उनका इशारा सीताराम केसरी के अहमद पटेल, गुलाम नबी आज़ाद, तारिक़ अनवर और मीरा कुमार गठजोड़ की ओर था.
कांग्रेस के किसी भी जानकार से पूछ लीजिए, पार्टी में तब से अब तक हालात बहुत अधिक नहीं बदले हैं.