पंजाब-गोवा में कांग्रेस, उत्तराखंड-मणिपुर में बीजेपी को बढ़त

इमेज स्रोत, AFP
मतगणना शुरू होने के बाद दोपहर 12 बजे तक जो रुझान सामने आए हैं, उनमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी को और पंजाब में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलने की संभावना बन गई है.
जबकि गोवा और मणिपुर में कांटे की टक्कर है जहां कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है, लेकिन बीजेपी भी बहुत पीछे नहीं है.
पंजाब में 108 सीटों के रुझान आ चुके हैं जिसमें 69 सीटों पर बढ़त बनाते हुए कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी पूर्ण बहुमत में आती दिख रही है.
आम आदमी पार्टी 19 सीटों और अकाली दल 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
प्रदेश में कुल 117 सीटें हैं और बहुमत के लिए 59 सीटों की ज़रूरत होगी.
उत्तराखंड में सभी 70 सीटों के रुझान आ गए हैं और बीजेपी 57 सीटों पर बढ़त बनाते हुए सबसे दो तिहाई बहुमत की ओर अग्रसर है.
यहां कांग्रेस को केवल 10 सीटों पर बढ़त हासिल है.
70 विधानसभा सीटों वाले उत्तराखंड में बहुमत के लिए 36 सीटें चाहिए.

उधर मणिपुर में और गोवा बहुत कड़ी लड़ाई है.
मणिपुर की 38 में से 23 के रुझान आ गए हैं और यहां कांग्रेस 8 सीटें जीत चुकी है और 8 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी के खाते में तीन सीटें आई हैं और वो 9 पर बढ़त बनाए हुए है.
गोवा का भी कमोबेश हाल यही है. यहां बीजेपी छह सीटें जीत चुकी है और दो पर आगे है जबकि यहां कांग्रेस पांच सीटें जीत चुकी है और तीन पर आगे है.
अगर रुझानों को देखें तो पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बहुमत की सरकारों के आने के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












