You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ट्विटर पर एक साथ दिखे लालू और आलू
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
'जब तक रहेगा समोसे में आलू, तब तक बिहार में रहेगा लालू'. यह कहावत तब मशहूर हुई थी जब बिहार में लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की सरकार थी.
आलू का नाम एक बार फिर लालू यादव से जुड़ गया है.
गुरुवार को लालू प्रसाद यादव अपने ट्विटर हैंडल पर खुद से उगाए आलू के साथ सामने आए.
उन्होंने तीन तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया, ''खेत-खलिहान में जाकर अच्छी फसल देखकर सुकून मिलता है. अपने हाथों से उपजाया हुआ आलू...''
लालू के इस ट्वीट पर कई मजेदार टिप्पणियां आईं.
कुलदीप भदाना ने कमेंट किया कि लालू जी आप ज्यादा दिनों तक आलू की खेती नहीं कर सकते क्योंकि आपके साथी राहुल गांधी जी फैक्ट्री लगाने वाले हैं.
तो अजित सैन ने लिखा कि चारा भी उगा लेते तो अच्छा होता.
संदीप श्रीवास्तव ने टिप्पणी की, ''जानकर अच्छा लगा कि मोदीजी को गाली देने के अलावा भी आपको कोई काम आता है..''
लालू अपने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री पर अक्सर बहुत तीखा हमला करते हैं.
प्रधानमंत्री इधर यूपी चुनाव के सिलासिले में लगातार तीन दिनों तक बनारस में जमे रहे.
नरेंद्र मोदी की तीन दिनों की बनारस यात्रा पर लालू ने 6 मार्च को ट्वीट किया था, ''3 दिन बनारस में डेरा डालने के बाद भी गंगा माई से मिलने नहीं पहुंचा तथाकथित बेटा. इनकी वादाखिलाफी मापने का कोई पैमाना होता तो वह भी टूट जाता.''
बिहारी नेताओं की बात करें तो अभी ट्वीटर पर लालू यादव के ही सबसे ज्यादा फॉलोवर हैं. लालू के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी का नंबर आता है. हालांकि लालू इन दोनों के बाद ट्विटर पर आए थे.
अभी ट्विटर पर लालू के करीब 8 लाख फॉलोवर हैं. यहां दिलचस्प ये है कि कभी लालू ने ट्विटर के बारे में कहा था कि ये ची-ची क्या होता है.
कुछ हफ्तों पहले लालू ने अंग्रेजी अखबार द टेलीगाफ को बताया कि पांच लोगों की एक टीम उनका ट्विटर अकाउंट हैंडल करती है और हर एक ट्वीट उनकी अनुमति के बाद ही सोशल मीडिया पर आता है.
इस बातचीत में उन्होंने यह भी बताया कि वे खुद कोई मोबाइल फोन नहीं रखते हैं.