You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
केजरीवाल ने मांगी जेटली के बैंक खातों की डिटेल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वित्त मंत्री अरुण जेटली और उनके परिवार से 1999 से 2015 तक के बैंक स्टेटमेंट की मांग की है. डीडीसीए मामले में जेटली ने अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का मुक़दमा किया है और इसी मामले में केजरीवाल ने हाई कोर्ट में यह मांग रखी है.
इसके साथ ही उन्होंने जेटली से वित्तीय वर्ष 1999-2000 और 2014-15 के इनकम टैक्स रिटर्न का ब्यौरा भी मांगा है.
अरविंद केजरीवाल ने अरुण जेटली पर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ यानी डीडीसीए के अध्यक्ष रहने के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इसी आरोप के बाद जेटली ने केजरीवाल के ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा दर्ज कराया था.
पिछले साल नवंबर में केजरीवाल इस मामले में सुप्रीम कोर्ट गए थे और उन्होंने केस रोकने की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की मांग को ख़ारिज कर दिया था.
केजरीवाल की तरफ से कोर्ट में मुक़दमा देश के जाने-माने सीनियर वक़ील राम जेठमलानी लड़ रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने जेठमलानी से कहा था कि वह इस केस में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा.
इसी तरह की याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने भी अक्तूबर महीने में ख़ारिज कर दिया था. केजरीवाल चाहते थे कि मानहानि केस की सुनवाई कोर्ट बंद कर दे.
जेटली ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पांच नेताओं के ख़िलाफ़ दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मुक़दमा दर्ज कराया है. उन्होंने 10 करोड़ के मानहानि का मुक़दमा किया है. इसी मामले में अब अरविंद केजरीवाल ने जेटली के बैंक स्टेटमेंट और इनकम टैक्स के ब्यौरे की मांग की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)