सुब्रमण्यम स्वामी के पांच उलटे बोल

इमेज स्रोत, Twitter
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रैंड नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी कुछ कहें और हंगामा न हो, ऐसा कम ही होता है.
इस बार स्वामी के निशाने पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति आए हैं.
स्वामी ने सोमवार को दावा किया कि कार्ति और उनकी कंपनियों के नाम विदेशों में 21 बैंक खाते हैं जिनकी जानकारी छुपाई गई है.
स्वामी की बंदूक भले ही कार्ति की ओर तनी दिख रही थी लेकिन उनके निशाने पर कुछ और लग रहा था.

इमेज स्रोत, Twitter
जब उन्होंने कहा, "चिदंबरम की मदद कौन कर रहा है?.... वित्त मंत्रालय में चिदंबरम के दोस्त!" तो समझ में आ रहा था कि उनका इशारा किस तरफ है.
स्वामी के आरोपों के फौरन बाद ही कार्ति की सफाई भी आ गई कि उन्होंने सभी कानूनी नियमों और प्रक्रियाओं का पालन किया है और कोई भी जानकारी छुपाई नहीं गई है.
विवादों से पुराना नाता स्वामी का
हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब स्वामी ने कुछ ऐसा कहा हो जो उनकी पार्टी या फिर सरकार के लिए परेशानी का सबब बन सके.
पिछले दिनों उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में मायावती की जीत के कयास लगाकर कई भाजपा समर्थकों को चौंका दिया था.

इमेज स्रोत, Twitter
15 फरवरी की शाम स्वामी ने टि्वटर पर लिखा, "मुझे लगता है कि उत्तर प्रदेश में मायावती ठीक वैसे ही जीतने में कामयाब रहेंगी, जैसे अमरीका में डोनल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की थी."
गुजरात में 'इस्लामिक डिवेलपमेंट बैंक' खुलने को लेकर छपी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए स्वामी ने 3 फरवरी को ट्विटर पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर के लिए सवाल दागा और कोर्ट में जाने की चेतावनी दी.
पिछले दिनों उन्होंने जर्नलिस्ट अर्णब गोस्वामी के प्रस्तावित चैनल के 'रिपब्लिक' नाम पर एतराज जताया था. इसके बाद सरकार की ओर से सफाई आई कि आवेदक ने 'रिपब्लिक' की जगह पर 'रिपब्लिक टीवी' के लिए आवेदन किया है.
स्वामी के विवादास्पद बयानों की एक लंबी श्रृंखला खोजी जा सकती है. पिछले साल रोहित वेमुला की खुदकुशी वाली घटना को लेकर हैदराबाद विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के लिए उन्होंने अपशब्द कहे थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












