ब्लॉग: पाकिस्तान में एम्बैसडर का वो ज़माना..

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, वुसतुल्लाह ख़ान
- पदनाम, पाकिस्तान से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
मेरी पीढ़ी चिट्ठी लिखती थी, चिट्ठी भेजती थी. इश्क़ भी चिट्ठी से शुरू होता था और ख़त्म भी चिट्ठी पर. चिट्ठी आई है, वतन से चिट्ठी आई है, ये सुनकर आंखें तर होना, कल की ही तो बात है.
डाक बाबू जैसे हमारे परिवार का हिस्सा था. और फिर वो टेलिग्राफ़ ऑफ़िस का तार बाबू. हर छोटे शहर और कस्बे का पत्रकार सब पर धौंस जमाता था, मगर तार बाबू को आते-जाते सलाम करना नहीं भूलता था.
रोज़ अख़बार के दफ़्तर को गांव की ख़बर भी तो यही तार बाबू टकटक करके भेजता था. महबूबा चूंकि दुनिया की नज़र में आए बगैर तार घर तक नहीं जा सकती थीं, इसलिए चिट्ठी में ही लिख भेजती थीं कि इस चिट्ठी को तार समझना.
फिर भी सब ये दुआ करते थे कि ऊपरवाला किसी के घर तार नहीं भेजे. चूंकि तार भेजने का निन्यानबे फ़ीसदी मतलब यही था कि या तो मामा जी स्वर्ग सिधार गए या फिर ताऊ जी आख़िरी सांसे ले रहे हैं या फिर छोटू का एक्सीडेंट हो गया है.
शादी के न्यौते कम ही तार किए जाते थे. और टैक्सियां कहां थीं? हमने तो तांगा ही पक्की सड़क पर खटपट-खटपट करते देखा. धनवान लोग अपनी हैसियत दिखाने के लिए और लुच्चे शोहदे ईद दिवाली पर तमाशाबीनी के लिए सालिम तांगा करते थे.
और पैदल चलने वाले को यूं देखते थे जैसे सिंकदर ने पोरस को देखा होगा. बसंती तक तांगा चलाती थी, वरना शोले कहां चलती?

इमेज स्रोत, Getty Images
तांगा अड्डा शहर के बीचोंबीच होता था. मंटो ने तो अपने अफ़साने 'नया क़ानून' की हीरोइन को तांगा लाइसेंस नहीं मिलने पर ऐसा बवाल मचाया कि आज तक 'नया क़ानून' उर्दू साहित्य की एमए की क्लासों में पढ़ाया जाता है.
शहर की गोरी कई बार किसी वीरान रेलवे स्टेशन पर खड़े तांगे वाले से फ़िल्मी इश्क भी कर बैठती थी और तांगे वाला घोड़े को सड़ाक-सड़ाक चाबूक मारता, उसे दुनिया से दूर ले जाता.
फिर वो मोरस टैक्सी. आदमी रावलपिंडी के रेलवे स्टेशन पर उतरे और मोरस की काली-पीली टैक्सी में नहीं बैठे. 25 साल तक मोरस टैक्सी ने पिंडी पर राज किया वरना तो पिंडी ही पाकिस्तान पर राज करता आया है.
और फिर एम्बैसडर कार. हमने तो इसे फ़िल्मों में ही चलते देखा. सफेद झक कुर्ते-धोती और नेहरू टोपी में सफेद एम्बैसडर से उतरते हुए खुर्राट नेता या फिर अमरीश पुरी और जोरावर चौधरी जैसे डॉन और स्मगलर. सब एम्बैसडर ही तो रखते थे.

इमेज स्रोत, AFP
दूसरी कोई भी कार रखने वाले के बारे में कहा जाता था- ख़ानदानी नहीं है, नया नया पैसा आया है ना. फिर ख़त और टेलीग्राफ़ को ईमेल, तांगा अड्डे को प्लाज़ा, तांगे को टैक्सी और टैक्सी को नवाज़ शरीफ़ की पीली कार स्कीम खा गई.
एम्बैसडर को भारत में आने वाली लिबरलाइज़ेशन और लिबरलाइज़ेशन के लिए मल्टीनेशनल ब्रांड्स की होड़ खा गई.
कल ख़बर पढ़ी कि एम्बैसडर कार के ब्रांड को किसी फ्रेंच ऑटोमेकर को कुछ लाख डॉलर में बेच दिया गया. तो मुझे ये सब चीज़ें याद आ गईं जिन्हें अब मुझे अपने बच्चों को तस्वीर दिखाकर बताना होता है- ऐसा होता था टेलिग्राम, ऐसी वर्दी थी डाक बाबू की.
ये है तांगा, इसमें घोड़ा आगे जोता जाता था. और ये है मोरस टैक्सी. आज केवल एक टैक्सी बाक़ी है और वो भी इस्लामाबाद के लोकवर्षा म्यूज़ियम में.

इमेज स्रोत, Getty Images
क्या कोई तरीका है अपनी यादों को ओएलएक्स पर बेचने का?












