You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: यूपी में बिक रहे हैं लड़कियों के मोबाइल नंबर!
'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक ख़बर के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि राज्य में लड़कियों के मोबाइल नंबरों की खुलेआम बिक्री हो रही है.
मोबाइल फ़ोन रीचार्ज करने वाली दुकानों पर लड़कियों के मोबाइल नंबर बिक रहे हैं. दावा किया गया है कि लड़कियों की सूरत और सुंदरता के हिसाब के उनके नंबरों के दाम लगाए जाते हैं. ख़रीदने वाले इन नंबरों का इस्तेमाल लड़कियों को फ़ोन पर परेशान करने के लिए कर रहे हैं.
अख़बार के मुताबिक़ महिला पुलिस हेल्पलाइन 1090 पर आई शिकायतों से इस गिरोह का पर्दाफ़ाश हुआ.
अख़बार के मुताबिक़ महिला हेल्पलाइन पर 15 नवंबर 2012 से 31 दिसंबर 2016 के बीच कुल 661129 शिकायतें दर्ज कराई गईं. इनमें से 582854 शिकायतें टेलीफ़ोन पर परेशान करने को लेकर थीं.
'जनसत्ता' की एक ख़बर के मुताबिक़ राजनीतिक दलों पर बेनामी नकद चंदे की सीमा 20,000 रुपए से घटा कर 2,000 करने के बाद सरकार ऐसा कानूनी संशोधन करने जा रही है जिससे पार्टियों को हर साल दिसंबर तक आय का ब्योरा दाखिल करना होगा.
ऐसा नहीं करने पर उन्हें कर में मिली छूट खत्म हो जाएगी.
अख़बार के मुताबिक़ 2017-18 के लिए पेश किए गए बजट में चुनावी बॉन्ड शुरू करने का फ़ैसला लिया गया है. ये बॉन्ड बैंकों में मिलेंगे और बॉन्ड खरीदने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा.
'इंडियन एक्सप्रेस' की एक ख़बर के मुताबिक़ अमरीका में सात मुस्लिम बहुल देशों से आने वाले लोगों पर लगी पाबंदी के बाद अब राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप एच1बी वीज़ा की प्रक्रिया को और सख़्त बना सकते हैं.
अख़बार के मुताबिक़ ट्रंप इससे संबंधित एक आदेश जारी कर सकते हैं जिसमें एच1बी वीज़ा प्रक्रिया में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं.
इसके साथ ही छात्रों को पढ़ाई ख़त्म होने के बाद कुछ समय तक रहने के लिए दिए जाने वाले प्रैक्टिकल ट्रेनिंग वर्क वीज़ा और अमरीका में काम कर रहे लोगों की पत्नियों को वहां काम करने के लिए दिए जाने वाले इंप्लायमेंट ऑथोराइज़ेशन कार्ड पर भी रोक लगाई जा सकती है.
माना जा रहा है कि इसका असर भारत की आईटी इंडस्ट्री पर होगा.
अख़बार में छपी एक अन्य ख़बर के मुताबिक़ पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफ़िज़ सईद की नज़रबंदी पर पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि ये फ़ैसला देशहित में लिया गया है.
अख़बार के मुताबिक पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ गफूर ने कहा है, "जहां तक हाफ़िज़ सईद की पाबंदी का ताल्लुक है, यह एक नीतिगत फ़ैसला है जो सरकार ने राष्ट्रीय हित में लिया."
'दैनिक जागरण' की एक ख़बर के मुताबिक़ खाने की गुणवत्ता को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान तेज बहादुर यादव की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) की अर्जी ख़ारिज कर दी गई है. अख़बार के मुताबिक़ इसके लिए उनकी ओर से लगाए गए आरोपों की जारी जांच को आधार बनाया गया है. उनके ख़िलाफ़ अनुशासनहीनता के भी आरोप हैं.
अख़बार के अनुसार उनकी पत्नी का आरोप है कि तेज बहादुर यादव का मोबाइल मुख्यालय में ज़ब्त कर लिया गया है और उनके सरकारी नंबर पर बातचीत भी नहीं कराई जा रही है.
'दैनिक भास्कर' ने तस्वीर छपी है रूस की एला इलिनिशानी लेवुशकिना की. अख़बार का कहना है कि 89 साल की एला पेशे से डॉक्टर हैं. उन्हें दुनिया का सबसे उम्रदराज़ सर्जन बताया गया है.
अख़बार के मुताबिक़ चार फुट नौ इंच की एला अब तक 10 हज़ार से ज़्यादा सर्जरी कर चुकी हैं.
अख़बार में छपी एक और ख़बर के अनुसार सितार वादक उस्ताद इमरत ख़ान ने उन्हें दिया गया पद्मश्री सम्मान ठुकरा दिया है.
अख़बार के मुताबिक उनका कहना है कि वो ये अपेक्षा नहीं करते कि इस उम्र में आकर उनके योगदान को उनके शिष्यों और बेटों से भी कम आंका जाए. उनका कहना है कि ये उनकी प्रतिष्ठा और योगदान की तुलना में बहुत छोटा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)