जल्लीकट्टू के लिए उपवास करेंगे रहमान

इमेज स्रोत, PR
ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान भी जल्लीकट्टू के समर्थन में आ गए हैं.
गुरुवार को किए एक ट्वीट में रहमान ने कहा, "तमिलनाडु की भावनाओं के समर्थन में मैं कल उपवास पर रहूंगा."
तमिलनाडु के पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध लगा दिया है जिसे लेकर हज़ारों तमिल युवा चेन्नई में प्रदर्शन कर रहे हैं.
देखेंः सांड के नाम पर वोट
तमिलनाडु में पोंगल के मौक़े पर सांड के साथ होने वाले खेल को जल्लीकट्टू कहते हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम ने गुरुवार इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है.

इमेज स्रोत, @arrahman
पीटीआई के मुताबिक प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि ये मामला न्यायालय के अधीन है हालांकि वो ये समझते हैं कि जल्लीकट्टू तमिलनाडु की परंपरा का अभिन्न अंग रहा है.
प्रदर्शन कर रहे लोगों में शामिल युवा और महिलाओं की मांग है कि राज्य में जल्लीकट्टू को फिर से मनाने की अनुमति दी जाए.
एआर रहमान से पहले कई और बड़े फ़िल्मी सितारे जल्लीकट्टू के समर्थन में आ चुके हैं.
फ़िल्म अभिनेता रजनीकांत, कमल हासन, सूर्या शिवकुमार, धनुष आदि भी जल्लीकट्टू का समर्थन कर चुके हैं.












