You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
रोहित की मां के सवालों का जवाब देंगे प्रधानमंत्री?
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
रोहित वेमुला की आत्महत्या ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोरा और दलित आंदोलनों को तेज़ किया.
रोहित की आत्महत्या के एक साल बाद उनकी मां राधिका वेमुला का कहना है कि उनका बेटा जब 13-14 का था, तब भी उनका बहुत ख़्याल रखता था.
राधिका ने बीबीसी हिंदी को बताया, "कोई मेरी ओर ऊंगली उठाकर कुछ कहे, ये उसे बर्दाश्त नहीं था. जब मेरे पति शराब पीकर घर आते और मेरी पिटाई करते तो वह मुझे बचाने आ जाता था."
राधिका उस परिवार के बारे में याद करती हैं, जिन्होंने उन्हें अपनाया हुआ था और कहती हैं, "उनकी बेटियां हर चीज़ के लिए मुझे दोष देती थीं. जब मैं बीमार रहती थी तब भी वे मुझसे काम करवाती थीं. रोहित 13-14 साल की ही था, उसने ग़ुस्से से कहा था कि हम लोगों को ये घर छोड़ देना चाहिए."
राधिका अपने बेटे से जुड़ी तमाम बातें शायद ही इस जीवन में भूल पाएंगी. वे कहती हैं, "उसके बारे में बहुत सारी बातें हैं. वह बहुत अच्छा लड़का था और उतना ही अच्छा अपनी पढ़ाई में भी था."
रोहित की आत्महत्या के बाद उनकी मां भी सुर्खियों में रही हैं और उनके साथ दलितों पर होने वाले अत्याचार की ख़बरें भी सामने आई हैं. उन्हें इस दौरान दलितों की स्थिति का अंदाज़ा भी हुआ.
राधिका कहती हैं, "मेरे बेटे के अलावा दूसरे लोग भी हैं जिन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है. गुजरात के उना में स्थिति और ख़राब है. दलितों को कोई न्याय नहीं मिलता. जब तक समाज में ब्रह्मणवादी और मनुवादी विचार मौजूद है, तब तक दलितों को न्याय नहीं मिलेगा."
राधिका ये भी मानती हैं कि जब तक राजनीति में दलितों की स्थिति बेहतर नहीं होगी तब तक हालात नहीं सुधरेंगे.
वे कहती हैं, "हर दलित को शिक्षा हासिल करके राजनीति में आना चाहिए, चाहे वो अनुसूचित जाति का हो या अनुसूचित जनजाति का. तभी दलितों को न्याय मिलेगा."
रोहित की आत्महत्या के कुछ महीनों के बाद ही राधिका और उनके दूसरे बेटे राजा वेमुला ने बौद्ध धर्म को अपना लिया और अपने इस फ़ैसले पर वह ख़ुश हैं.
राधिका कहती हैं, "बौद्ध धर्म में सब बराबर है. कोई जाति व्यवस्था नहीं है."
राजा वेमुला कहते हैं, "बौद्ध धर्म मेरे भाई का भी सपना था. वे बौद्ध धर्म अपनाना चाहते थे. हम उनके सपनों को पूर करना चाहते थे, यही चीज़ थी जो हम उनके लिए कर सकते थे."
ऐसे में क्या वह इस बात से आहत हुई हैं कि आयोग ये जांच कर रहा है कि रोहित दलित था या नहीं?
वह कहती हैं, "लोखंडवाला आयोग की रिपोर्ट निराधार हैं. इसमें कहा गया है कि वाइस चांसलर अप्पा राव, मंत्री दत्तात्रेय और स्मृति ईरानी मेरे बेटे की मौत की वजह नहीं हैं. ये वह कैसे कह सकते हैं, कि रोहित ने हमें राज्य सरकार से फ़ायदे दिलाने के लिए आत्महत्या की है. वे परिवार के बारे में क्या जानते हैं. आयोग ने हमें 10 मिनट भी बोलने का वक्त नहीं दिया. यह सब बीजेपी का षड्यंत्र है."
लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दलितों के हितों की बहुत सारी बातें भी कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में सरकार द्वारा जारी ऐप का नाम डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखा है.
इस बारे में राधिका कहती हैं, "वे वोट हासिल करने के लिए ड्रामा कर रहे हैं. आंबेडकर जयंती पर उन्होंने डॉ. आंबेडकर की 125 फ़ीट ऊंची मूर्ति बनाई. वे दलितों के प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं, लेकिन केवल वोट के लिए. अगर वे दलितों के लिए इतना कुछ करना चाहते हैं तो रोहित पर क्यों नहीं बोलते. अपने हाथों से अप्पा राव (हैदराबाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर) को सम्मान क्यों दिया?"
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)