खेलने कूदने की उम्र में ही वे बन गए बौद्ध भिक्षु

बौद्ध भिक्षु, थिकसे बौद्ध विहार, लेह

इमेज स्रोत, Cathal McNaughton/REUTERS

इमेज कैप्शन, थिकसे बौद्ध विहार में कक्षा के बाद आराम करते हुए बौद्ध भिक्षु

भारत प्रशासित कश्मीर के लेह में है 15वीं सदी में बना थिकसे बौद्ध विहार.

हिमालय में 3,000 मीटर की ऊंचाई पर बने में इस विहार में रहने वाले बाल भिक्षुओं की ज़िंदगी कैसी है?

प्रार्थना पताका, नामग्याल त्सेमो विहार, लेह

इमेज स्रोत, Cathal McNaughton/REUTERS

इमेज कैप्शन, नामग्याल त्सेमो विहार के ऊपर लहराते हुए प्रार्थना पताके

यह विहार तिब्बती बौद्ध धर्म के गेलुकपा या 'पीली हैट' संप्रदाय का है. घुमक्कड़ समुदाय के लोगों का यहां डेरा है.

बौद्ध भिक्षु, थिकसे बौद्ध विहार, लेह

इमेज स्रोत, Cathal McNaughton/REUTERS

तिब्बत पर चीन के क़ब्ज़े के बाद वहां के लोगों के सामने अपनी संस्कृति, धर्म और भाषा को बचाए रखने की चुनौतयां आईं.

मैत्रेय बुद्ध, थिकसे बौद्ध विहार

इमेज स्रोत, Cathal McNaughton/REUTERS

तिब्बती बौद्ध धर्म मानने वालों को अपने वतन से दूर भारत में शरण लेनी पड़ी.

थिकसे बौद्ध विहार, लेह

इमेज स्रोत, Cathal McNaughton/REUTERS

भारत में रहने वाले तिब्बतियों में कई परिवार अपने घर के कम के कम एक बच्चे को धर्म की शिक्षा लेने बौद्ध विहार ज़रूर भेजते हैं.

बाल भिक्षु, थिकसे विहार

इमेज स्रोत, Cathal McNaughton/REUTERS

तिब्बती बौद्ध धर्म में तस्वीरों, प्रार्थना पताकों, धर्म चक्रों और दूसरे प्रतीकों के माध्यम से उन्हें शिक्षा दी जाती है.

बुद्ध की प्रतिमा के सामने खड़ा एक बौद्ध भिक्षु

इमेज स्रोत, Cathal McNaughton/REUTERS

बौद्ध धर्म में व्यक्ति के निजी आध्यात्मिक विकास पर ज़ोर दिया जाता है. वहां लोग किसी प्रतिमा की पूजा नहीं करते, पर जीवन और प्रकृति के अंदर झांकने की कोशिश करते हैं.

बाल भिक्षु, थिकसे विहार

इमेज स्रोत, Cathal McNaughton/REUTERS

खेलता हुआ बाल भिक्षु, थिकसे विहार

इमेज स्रोत, Cathal McNaughton/REUTERS

इमेज कैप्शन, धर्म शिक्षा ही नहीं, खेल कूद भी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)