You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
क्या है रोज़ वैली चिटफंड घोटाला?
तृणमूल कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ़्तारी के साथ ही रोज़ वैली चिटफंड घोटाला एक बार फिर चर्चा में है.
बंद्योपाध्याय पर अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर इस कंपनी को फ़ायदा पंहुचाने का आरोप है. सीबीआई ने उनसे पूछताछ की है.
इसके पहले तृणमूल कांग्रेस सांसद और बांग्ला फ़िल्मों के किसी समय सुपर स्टार रहे तापस पाल को भी सीबीआई ने गिरफ़्तार किया.
वे रोज़ वैली के निदेशक रह चुके है, हालांकि उन्होंने गिरफ़्तारी के पहले ही उस पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.
क्या है रोज़ वैली चिटफंड मामला?
- सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो को आदेश दिया है कि वह 'बड़ी साजिश' का पर्दाफ़ाश करे और पता लगाए कि किन लोगों ने रोज़ वैली की मदद की है.
- रोज़ वैली ने आम जनता से 17,000 करोड़ रुपए इकट्ठा किए हैं. इसका बड़ा हिस्सा पश्चिम बंगाल और पूर्व और पूर्वोत्तर के दूसरे राज्यों से वसूला गया है.
- कंपनी के मालिक गौतम कुंडू त्रिपुरा के रहने वाले हैं. उनके भाई, भाभी और भतीजा जिस गाड़ी से जा रहे थे, वह मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग के पास एक झील में डूब गई. इसमें गाड़ी का ड्राइवर बच गया और बाकी सभी मारे गए. यह एक रहस्य बना हुआ है.
- यह समूह फ़िल्म और मीडिया के व्यवसाय में भी है. इसका अपना फ़िल्म डिवीज़न है, जिसने गौतम घोष निर्देशित 'मोनेर मानुष' का निर्माण किया था. इसका बांग्ला में मनोरंजन और न्यूज़ चैनल है, जो पश्चिम बंगाल और असम में बेहद लोकप्रिय है.
- रोज़ वैली पर आरोप है कि इसने ग़ैर क़ानूनी तरीके से पैसे इकट्ठा किए हैं और उसका एक बड़ा हिस्सा ग़लत तरीके से निकाल लिया है. निकाले गए पैसे का बड़ा हिस्सा विदेश भेज दिए जाने का आरोप भी है.
- कंपनी के मालिक कुंडू पर आरोप है कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं की मदद से इकट्ठा किए हुए पैसे का एक हिस्सा देश के बाहर भेजा. आरोप यह भी है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कुछ नेताओं ने भी इसमें मदद की थी.
- तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी एजेंसियों के ज़रिए पैसे ठिकाने लगाने में कुंडू की मदद की. उन्हें उसके बदले गाड़ियां, फ़्लैट और दूसरे मंहगे तोहफ़े दिए गए. रोज़वैली ने विदेश में उनके सैर सपाटे का खर्च भी उठाया.
- प्रवर्तन निदेशालय (एनफ़ोर्समेंट डाइरेक्टरेट) ने मार्च 2015 में गौतम कुंडू को गिरफ़्तार कर लिया. सीबीआई ने उन्हें 2016 के जनवरी में उन पर आरोप तय किए गए.
- सुदीप बंद्योपाध्याय पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 120 (बी) और दूसरी धाराओं के तहत कई आरोप लगाए गए हैं. उन्हें कल ओड़ीशा की राजधानी भुवनेश्वर ले जाया गया. वहां की सीबीआई ही इस मामले की जांच कर रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)