कौन हैं दिल्ली के नए उपराज्यपाल अनिल बैजल

70 साल के अनिल बैजल दिल्ली के अगले उपराज्यपाल नियुक्त किए गए हैं. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है.

पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने 22 दिसंबर को दिल्ली के उपराज्यपाल पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर दिल्ली का लेफ़्टिनेंट गवर्नर बनने पर अनिल बैजल का स्वागत किया है.

कौन हैं अनिल बैजल

अनिल बैजल 1969 बैच के आईएस ऑफिसर हैं. वो अटल बिहारी वायपेयी की सरकार में केंद्रीय गृह सचिव रह चुके हैं.

अनिल बैजल दिल्ली विकास प्राधिकारण के पूर्व वाइस चेयरमैन हैं. वो शहरी विकास मंत्रालय के सचिव के तौर पर 2006 में सेवानिवृत हुए.

बैजल यूपीए सरकार के दौरान जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन से जुड़े रहे हैं.

वो विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन में एक्जिक्यूटिव कौंसिल के सदस्य भी रह चुके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)