You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हमने अच्छे अच्छों की अलमारी खोलकर रख दी: मोदी
देश को काले धन और काले मन ने बर्बाद किया है. देहरादून में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बात कही.
उन्होंने उत्तराखंड में 900 किलोमीटर के चारधाम राजमार्ग परियोजना का शिलान्यास किया.
ये केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री को जोड़ेगी. इस दौरान उन्होंने नोटबंदी के अपने फ़ैसले का जमकर बचाव किया. ये हैं नरेंद्र मोदी के भाषण की 13 ख़ास बातें-
- ये परियोजना केदारनाथ हादसे में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि है.
- अटल जी ने हमें उत्तराखंड दिया. हमें इसे उत्तम उत्तराखंड बनाना है.
- आपने मुझे रिबन काटने के लिए, दिए जलाने के लिए और उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री थोड़े ना बनाया है.
- मुझे आपने चौकीदारी करने का काम दिया है और वो काम मैं ईमानदारी से कर रहा हूं, तो कुछ लोगों को बड़ी तक़लीफ़ हो रही है.
- लोग बिस्तर में नोट भरकर ऊपर सोते थे. हमने 1000-500 के नोट बंद करके अच्छे-अच्छों के कबर्ड खोल दिए हैं.
- देश को काले धन ने भी बर्बाद किया है और काले मन ने भी. नोटबंदी एक सफ़ाई अभियान है.
- देशवासियों के 125 करोड़ मेरा कवच हैं. अगर उनका साथ नहीं होता तो ये लोग पता नहीं मेरा क्या कर देते.
- हमने फ़ैसला किया है कि वर्ग तीन और वर्ग चार में इंटरव्यू नहीं होगा, जिसकी मेरिट होगी उसे नौकरी ज़रूर मिलेगी.
- मैं देश के ईमानदारों को शक्तिशाली बनाने के लिए काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं.
- नोटबंदी ने आतंकवाद, ड्रग माफ़िया, मानव तस्करी और अंडरवर्ल्ड की दुनिया पल भर में तबाह कर दी.
- राजनेता अच्छी तरह से समझ जाएं पुराना ज़माना गया. अब पब्लिक सब जानती है.
- ओआरओपी (वन रैंक वन पोज़ीशन) का बजट 10 हज़ार करोड़ रुपए से ज़्यादा है.
- मैं सेना के जवानों को सैल्यूट करता हूं. 6,600 करोड़ रुपए ओआरओपी में हमने डाल दिए हैं. बाक़ी भी इस फंड में जल्द ही डाल दिए जाएंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)