You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: 'डांसिंग गर्ल' देवी पार्वती हैं?
मोहनजोदड़ो की ऑइकॉनिक 'डांसिंग गर्ल' देवी पार्वती हैं और ये एक और सबूत है कि सिंधु घाटी सभ्यता के लोग शिव की पूजा करते थे. भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद की हिंदी पत्रिका 'इतिहास' में प्रकाशित एक नए शोध पत्र में ऐसा दावा किया गया है.
'इंडियन एक्सप्रेस' अखबार के मुताबिक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर ठाकुर प्रसाद वर्मा ने 'वैदिक सभ्यता के पुरातत्व' शीर्षक से इस शोध पत्र के जरिये सिंधु घाटी सभ्यता के वैदिक पहचान के पक्ष को मज़बूत किया है.
ये शोध दक्षिणपंथी झुकाव वाले इतिहासकारों के लम्बे समय से किए जा रहे इस दावे को फिर दोहराती है कि सिंधु घाटी सभ्यता के लोग शिव की पूजा करते थे.
2500 ई.पू. के समय की पुरानी कांस्य की मूर्ति 'डांसिंग गर्ल' को एक हिन्दू देवी बताती वर्मा की व्याख्या में पहली बार इस तर्क के साथ किया गया दावा है.
'हिन्दुस्तान टाइम्स' अख़बार की पहली ख़बर है मोदी ने बेनामी संपत्ति के ख़िलाफ़ युद्ध छेड़ा.
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा कि सरकार ने बेनामी संपत्ति क़ानून को धारदार बनाया है और आने वाले दिनों में यह क़ानून अपना काम करेगा.
उन्होंने बेईमानी और भ्रष्टाचार के काले कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कदम उठाना जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग अफ़वाह फैला रहे हैं कि राजनीतिक दलों को सब छूट है, ये गलत है.
'द हिंदू' अख़बार की इसी ख़बर पर हेडलाइन है- 'सरकार संवेदनशील है इसलिए लोगों की प्रतिक्रिया के बाद नियम बदले.'
भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम जारी रखने का संकल्प व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ये पूर्ण विराम नहीं है. ये तो अभी शुरुआत है.'
इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने सुर्खी लगाई है - '30 दिसंबर में सिर्फ 5 दिन बचे, प्रधानमंत्री ने कहा, कालेधन के खिलाफ अभियान में कोई फुल स्टॉप नहीं.'
हिन्दुस्तान टाइम्स अख़बार ने लिखा है कि नोटबंदी के बाद नगदी की क़िल्लत से सब्ज़ियों के थोक मूल्य गिर गए हैं.
इस वजह से लाखों किसानों की तकलीफ़ बढ़ गई है जो लगातार दो साल पड़े सूखे के बाद इस बार हुई अपनी पैदावार के लिए अच्छी क़ीमत की उम्मीद कर रहे थे.
हिन्दुस्तान टाइम्स ने ठंड से जुड़ी ख़बर की तस्वीर हेडलाइन के बगल में छापी है और शीर्षक है शिमला में सफेद क्रिसमस.
अमर उजाला में पहली खबह है - दिल्ली में शीतलह से ठिठुरा एनसीआर ठंड बढ़ गई है.
दैनिक भास्कर की हेडलाइन है - 10 डिग्री गिरा अधिकतम तापमान, धुंध ने रोकी रफ्तार, प्रदूषण का स्तर 7 गुना बढ़ा. और एक तस्वीर भी छापी है जिसमें एक व्यक्ति राजपथ पर दौड़ रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)