टॉयलेट जाएं और करें कैशलेस पेमेंट

इमेज स्रोत, PRAKASH SINGH/Getty Images
भारत में अर्थव्यवस्था कैशलेस बनाने की मुहिम में अब सुलभ शौचालय भी शामिल होने जा रहा है.
सुलभ इंटरनेशनल देश भर में अपने लगभग नौ हज़ार शौचालयों और स्नानागारों में मोबाइल फ़ोन से पेमेंट की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है.
सुलभ के संस्थापक डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक ने बीबीसी को बताया कि इसकी शुरूआत दिल्ली से हो रही है.
इस नई पहल कोबीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हरी झंडी दिखाई.
हालांकि डॉक्टर पाठक ने स्पष्ट किया कि मोबाइल फ़ोन से पेमेंट करना एक ऐच्छिक सुविधा होगी और लोग कैश देकर भी सुलभ शौचालयों का इस्तेमाल करते रह सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: एक शौचालय ट्रांसजेंडरों के लिए भी...
उन्होंने कहा,"ये ऐसे लोगों के लिए है जो मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल जानते हैं, और चाहते हैं कि मोबाइल से पेमेंट करें, तो उनके लिए ये ऑप्शन दे दिया गया है."
डॉक्टर पाठक ने कहा कि पूरे भारत में सुलभ शौचालयों में कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराने में दो-तीन साल लग सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














