You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गई थीं जयललिता?
- Author, प्रदीप कुमार
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
जे जयललिता अपने पीछे लाखों समर्थक और अन्नाद्रमुक पार्टी को छोड़कर गई थीं.
लेकिन अब तक आम और ख़ास लोगों में इस बात की चर्चा है कि उनकी कितनी संपत्ति है और वो अंत में किसे मिलेगी?
2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान जयललिता ने चेन्नई के डॉ. राधाकृष्णन नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. विधानसभा चुनाव के दौरान भरे गए हलफ़नामे के मुताबिक जयललिता की कुल संपत्ति का मूल्य 113 करोड़ रुपये था.
हलफ़नामे के मुताबिक जयललिता के पास हलफ़नामा भरते वक्त 41 हज़ार रुपये कैश में थे.
इसके अलावा बैंक खातों में दस करोड़ तिरेसठ लाख रुपये जमा थे. जयललिता की संपत्ति में 27 करोड़ रुपये से अधिक के बांड, डिबेंचर और कंपनियों के शेयर थे.
लेकिन ख़ास बात ये है कि जयललिता ने अपना बीमा नहीं कराया था और ना किसी दूसरे तरह का कोई बीमा उन्होंने कराया था.
चल संपत्ति में जयललिता के पास दो टोयटा प्राडो एसएयूवी, एक कंटेसा, एक एंबेसडर, महिंद्रा बोलेरो और महिंद्रा जीप सहित कुल नौ गाड़ियां हैं, जिसका बाज़ार मूल्य करीब 42 लाख रुपये बताया गया था.
जयललिता के पास कुछ आभूषण थे, इसकी जानकारी भी उन्होंने हलफ़नामे में दी थी.
इसके मुताबिक जयललिता के पास करीब 21 किलो सोना मौजूद था, जिसे कर्नाटक के राजस्व विभाग ने जब्त कर लिया था.
इसके अलावा जयललिता के पास बारह सौ पचास किलोग्राम चांदी के आभूषण थे, जिसका बाज़ार मूल्य तीन करोड़ 12 लाख 50 हज़ार रुपये बताया गया.
यानी कुल मिलाकर जयललिता के पाच 41 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति है. दिलचस्प बात ये है कि जयललिता के कुल 25 बैंक ख़ाते हैं. इसमें आय से अधिक संपत्ति जमा करने के मामले में जयाललिता के सात एकाउंट फ्रीज़ किए जा चुके हैं.
जयललिता के छह बैंक खातों में एक-एक करोड़ से ज़्यादा की रकम थी, जबकि दो खातों में 99-99 लाख रूपये से ज़्यादा.
अचल संपत्ति के हिसाब से जयललिता पोएस गार्डेन में रह रही थीं. ये उनका अपना निवास था जो करीब 24 हज़ार वर्गफ़ीट में फैला हुआ है.
इसका बिल्टअप एरिया 21 हज़ार वर्ग फ़ीट से कुछ अधिक है. इसका बाज़ार मूल्य लगभग 44 करोड़ रुपये बताया गया है.
इस मकान को जयललिता ने अपनी मां के साथ वर्ष 1967 में करीब एक लाख 32 हज़ार रुपये में ख़रीदा था.
इस मकान के अलावा जयललिता की अचल संपत्ति में चार कमर्शियल इमारतें शामिल हैं, जिनका कुल मिलाकर बाज़ार मूल्य 13 करोड़ रुपये से ज़्यादा आंका गया है.
इनके अलावा खेती के नाम पर जयललिता के पास लगभग 15 एकड़ का एक प्लॉट तेलंगाना के हैदराबाद में है, जिसका मूल्य करीब 15 करोड़ आंका गया है. ये प्लॉट भी जयललिता ने अपनी मां के साथ ही वर्ष 1968 में ख़रीदा था.
जयललिता के नाम पर तमिलनाडु के कांचीपुरम ज़िले में लगभग चार एकड़ का प्लॉट भी है, जिसका बाज़ार मूल्य 34 लाख रुपये से ज़्यादा है.
जयललिता की कुल अचल संपत्ति लगभग 72 करोड़ रुपये की है. चल और अचल संपत्ति को मिलाकर जयललिता की कुल संपत्ति 113 करोड़ के पार जा पहुंचती है. ख़ास बात ये है कि अपने चुनावी हलफ़नामे में जयललिता ने अपना पेशा कृषि बताया था.
वैसे जयललिता के ऊपर 2.04 करोड़ रुपये का लोन भी था. उन्होंने ये लोन इंडियन बैंक से लिया था. जयललिता ने बैंक से कुल 1.39 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिसकी देनदारी चुनाव लड़ने के वक्त 2.04 करोड़ रुपये हो गई थी.
क़ानूनी रूप से शशिकला और उनका परिवार जयललिता की संपत्ति पर अपना दावा नहीं जता सकता है.
जयललिता पर साल 1996 में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आय से अधिक संपत्ति हासिल करने का मामला दर्ज़ कराया था.
18 साल बाद बैंगलुरु की विशेष अदालत ने 27 सितंबर, 2014 को उन्हें दोषी पाते हुए चार साल की क़ैद के साथ 100 करोड़ रुपये ज़ुर्माना की सज़ा सुनाई थी.
उन पर साल 1991-1996 के दौरान पहली बार मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए लगभग 67 करोड़ रुपये की संपत्ति जमा करने का आरोप था. हालांकि बाद में 11 मई, 2015 को कर्नाटक हाईकोर्ट ने उन्हें इस मामले में बरी कर दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)