देखिए नोटबंदी के दौर की 'शाही' शादी

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रईस कारोबारी और पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्रह्माणी की शादी पर पांच दिनों तक चले समारोह में लगभग पांच अरब रुपए ख़र्च हुए हैं.

सोने का पानी चढ़ा निमंत्रण और बॉलीवुड सितारों की परफ़ॉर्मेंस ने इस शादी को चर्चा का विषय बना दिया है.

बुधवार दोपहर में शादी की रस्में ख़त्म कर परिवार के लोग चार्टर्ड फ़्लाइट से अपने गृहनगर बल्लारी चले गए हैं.

बताया जा रहा है कि क़रीब 50 हज़ार मेहमानों को शादी में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया गया था.

जनार्दन रेड्डी बल्लारी के रहने वाले हैं, बल्लारी से आने वाले मेहमानों को लाने के लिए बसें तैनात की गईं थी.

बेंगलुरू पैलेस ग्राउन्ड्स में 36 एकड़ ज़मीन पर शाद का भव्य पंडाल सजाया गया.

यहां पर बल्लारी में जनार्दन रेड्डी के घर, हम्पी के मंदिर के सामने के हिस्से, हम्पी के पुरंदरा मंदिर और शादी के मंडप की प्रतिकृति भी बनाई गई है.

बल्लारी में बुधवार शाम रिसेप्शन में और लोगों को आमंत्रित किया गया है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार 500 करोड़ रुपए का ख़र्च किया गया है लेकिन परिवार के सूत्रों और नेताओं का कहना है कि शादी में 40 से 50 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)