ट्रंप सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति, पर मोरारजी थे 81

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनल्ड ट्रंप की उम्र को लेकर लोगों में काफ़ी दिलचस्पी रही.
ट्रंप ने 14 जून को अपना 70वां जन्मदिन मनाया है और वह अमरीकी इतिहास के सबसे उम्रदराज़ राष्ट्रपति बने हैं.
अगर 69 वर्षीय हिलेरी राष्ट्रपति पद के लिए चुनी जातीं तो वह दूसरी सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होतीं. हालांकि ऐसा हो नहीं पाया.
जहां तक भारत की बात करें तो मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप की उम्र के लिहाज से युवा कहे जा सकते हैं.
वैसे यहां प्रधानमंत्री पद पर बैठने वाले नेताओं की उम्र अमूमन 60 से ज्यादा ही रही है. मोदी खुद 63 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बने.

इमेज स्रोत, BBC
मोरारजी देसाई भारत के सबसे उम्रदराज प्रधानमंत्री थे. प्रधानमंत्री पद की ज़िम्मेदारी संभालते समय मोरारजी की उम्र 81 साल थी.
ट्रंप से पहले ओबामा अमरीकी इतिहास के पांचवें सबसे युवा राष्ट्रपति रहे. राष्ट्रपति का पदभार संभालते समय ओबामा 47 साल के थे.
भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री होने का सेहरा राजीव गांधी के सिर बंधा था. वह 40 साल के थे जब मां के निधन के बाद उन्हें यह पद संभालना पड़ा.
जबकि अमरीकी इतिहास के सबसे युवा राष्ट्रपति थियोडोर रूज़वेल्ट की पद संभालने के समय आयु 42 साल थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












