500 और 1000 का नोट बंद होने से शेयर बाज़ार में हाहाकार

सरकार भले कितना भी आश्वासन दे, लेकिन शेयर बाज़ार ने बता दिया कि वो 500 और 1000 नोट के बंद होने से कितना घबराया हुआ है.

बीएसई सेंसेक्स 651.49 अंक गिरा. ये गिरावट 2.36 फ़ीसद की है.

इसके साथ-साथ निफ़्टी में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. एनएसई में 2.64 फ़ीसद या 225.40 अंकों की गिरावट दर्ज की गई.

मोदी सरकार ने मंगलवार रात से 500 और 1000 नोट बंद करने का फ़ैसला किया, जिसकी वजह से बाज़ार में गिरावट देखने को मिल रही है.

मंगलवार को इस ऐलान के बाद जब रिज़र्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल से पूछा गया था कि क्या इस फ़ैसले का बाज़ार की लिक्विडिटी पर असर होगा, उन्होंने कहा था, ''नहीं, ऐसा नहीं होगा.''

लेकिन बाज़ार उनकी राय से इत्तफ़ाक़ नहीं दिखा रहा.

आने वाले सत्रों में भी बाज़ार में गिरावट की आशंका है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)