ऐसे होंगे नए दो हज़ार और पांच सौ रुपए के नोट

इमेज स्रोत, AP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में जैसे ही 500 और हज़ार रुपए के नोट बंद करने के ऐलान के साथ-साथ ये घोषणा की कि एटीएम नौ नवंबर को बंद रहेंगे वैसे ही तमाम एटीएम के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगने लगीं. ये तस्वीर राजधानी दिल्ली की है.

इमेज स्रोत, Reuters
कोलकाता में भी एटीएम में लोगों की लंबी-लंबी क़तारें देखी गईं. लोगों को चिंता थी कि रोज़मर्रा का सामान ख़रीदने के लिए पैसों का इंतज़ाम कैसे किया जाय, क्योंकि ख़बरें आने लगीं कि आठ नवंबर की रात से ही 500 और हज़ार रुपए के नोट दुकानदारों ने लेने बंद कर दिए.

इमेज स्रोत, biharpictures.com
अपने पास पहले से ही मौजूद 500 और हज़ार रुपए के नोट खपाने के लिए लोग बड़ी संख्या में गाड़ियों में पेट्रोल भराने के लिए निकल पड़े. जिसकी वजह से पेट्रोल पंप में भी ख़ासी भीड़ देखी जा रही है. ये तस्वीर पटना की है.

इमेज स्रोत, biharpictures.com
चूंकि 500 और हज़ार रुपए के नोट बंद कर दिए गए हैं. इसलिए बड़ी संख्या में लोग चार सौ रुपए एटीएम से निकाल रहे हैं.

इमेज स्रोत, RBI
कुछ ऐसा होगा नया दो हज़ार रुपए का नोट. जिसमें एक तरफ़ महात्मा गांधी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ़ मंगलयान की.

इमेज स्रोत, RBI
और ऐसा होगा 500 रुपए का नया नोट. जिसमें एक तरफ़ होंगे महात्मा गांधी तो दूसरी तरफ़ लाल क़िले की तस्वीर होगी.








