You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'हुर्रियत, नक्सलियों से बात तो मनसे से क्यों नहीं?'
इंडियन एक्सप्रेस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का इंटरव्यू प्रकाशित किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर नक्सलियों और हुर्रियत से बात हो सकती है तो महाराष्ट्र नव निर्माण सेना से क्यों नहीं.
ये मामला निर्माता-निर्देशक करण जौहर की फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से जुड़ा है जिसमें पाकिस्तानी अभिनेता फ़वाद ख़ान ने भी काम किया है.
मुंबई में राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने फ़िल्म की रिलीज़ का विरोध किया था. उसके बाद मुख्यमंत्री फडणवीस के साथ एक बैठक हुई जिसमें एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे, फ़िल्म प्रोड्यूसर्स गिल्ड के प्रमुख मुकेश भट्ट और करण जौहर भी शामिल हुए.
राज ठाकरे ने बैठक के बाद कहा था कि ये तय हुआ कि पाकिस्तानी कलाकारों को लेने वाले फिल्मकार सेना फंड में पांच करोड़ रुपए जमा कराएं.
वहीं मुकेश भट्ट ने बैठक के बाद जानकारी दी थी कि करण जौहर और अन्य निर्माता सेना के वेलफ़ेयर फंड में योगदान देंगे. इसके बाद राज ठाकरे और मुख्यमंत्री फडणवीस की खिंचाई की जा रही थी.
उन्होंने कहा ,''जौहर ने खुद पैसा देने की पेशकश की थी, मैंने उनसे कहा कि कोई ज़बरदस्ती नहीं है.''
फडणवीस ने आगे कहा, "क्या ये अच्छा संकेत नहीं है कि सरकार ने बातचीत से मामला सुलझा लिया? अगर मैं समझौता नहीं कराता तो क्या मुझ पर तनाव को बने रहने देने का आरोप नहीं लगता?"
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा है कि मानव इतिहास में पहली बार कार्बन डाय ऑक्साइड सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया है.
अख़बार ने लिखा है कि कार्बन डाय ऑक्साइड का स्तर सुरक्षित सीमा को पार कर गया है और पर्यावरण को बचाने के कदमों के बावजूद कई पीढ़ियों तक इसके नीचे आने की संभावना कम है.
पिछले साल कार्बन डायॉक्साइड ने 400 पीपीएम के वैश्विक स्तर को पहली बार पार किया. इसके लिए आंशिक रूप से एल नीनो प्रभाव को वजह माना जा सकता है.
जनसत्ता ने लिखा है कि अमरीका राजदूत की अरुणाचल यात्रा चुभ गई चीन को.
अमरीका के राजदूत रिचर्ड वर्मा की अरुणाचल प्रदेश की हाल की यात्रा को लेकर चीन ने कड़ा एतराज़ जताया है और सीमा पर शांति भंग करने की धमकी दी है.
चीन ने कहा है कि अमरीका ने भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर शांतिपूर्वक चल रही बातचीत को बाधित करने की कोशिश की है, इसके बुरे नतीजे हो सकते हैं.
वहीं भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ''अरुणाचल प्रदेश हमारा अभिन्न हिस्सा है और वहां अमरीकी राजदूत के दौरे के लिए भारत सरकार ने अनुमति दी थी. इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है.''
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक ख़बर में सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआई से पूछा है कि जिन 87 कर्जदारों पर सरकारी बैंकों के 85 हज़ार करोड़ रुपए बकाया है, उनके नाम क्यों न सार्वजनिक किए जाएं.
आरबीआई इन लोगों के नाम गोपनीय रखे जाने के पक्ष में है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आरबीआई को बैंकों के हित में नहीं बल्कि देश हित में काम करना चाहिए.
आरबीआई ने सीलबंद लिफ़ाफ़े में डिफ़ॉल्टर्स के नाम सुप्रीम कोर्ट को सौंपे थे.
हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि दिल्ली सरकार ने बर्ड फ्लू के ख़तरे को देखते हुए सलाह जारी की है कि चिकन और अंडे ठीक से पकाकर खाएं.
सोमवार को दिल्ली में छह और पक्षी मृत पाए गए जिसके बाद बर्ड फ्लू का ख़तरा बढ़ने की आशंका है. अब तक 64 पक्षियों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली सरकार ने 11 बिंदुओं वाली एडवाइज़री जारी की है जिसमें पक्षी के मलमूत्र से बचने, पक्षियों के पिजड़ों को साबुन से साफ़ करने, कच्चे चिकन से दूर रहने की सलाह दी गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)