You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बीजेपी की हुईं रीता बहुगुणा जोशी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व यूपी कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं.
दिल्ली बीजेपी कार्यालय में गुरुवार को उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
रीता वर्तमान में लखनऊ कैंट से कांग्रेस की विधायक हैं. उन्होंने विधायक पद से भी इस्तीफ़ा दे दिया है.
इस मौक़े पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, "बीजेपी के बाद सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस स्वीकार नहीं कर रही है कि हमने सर्जिकल स्ट्राइक किए हैं और प्रमाण मांग रही है और संदेह उत्पन्न कर रही है, इससे विश्व में हमारी साख कमज़ोर पड़ी है. मुझे इसका बहुत दुख है. मैंने ट्वीटर पर अपनी नाराज़गी भी ज़ाहिर की थी".
रीता बहुगुणा जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन किया और कहा कि वे सोच-समझ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रही हैं.
जोशी ने कहा कि राहुल गांधी की ख़ून की दलाली वाली टिप्पणी सुनकर उन्हें काफ़ी दर्द हुआ.
रीता ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए.
उन्होंने कहा, "प्रशांत किशोर पोल मैनेजर तो हो सकते हैं पोल के डायरेक्टर नहीं हो सकते".
रीता ने कहा कि, "मैं बहुगुणा जी की बेटी निश्चित हूं लेकिन मैंने बहुत संघर्ष किया है. हम ज़मीनी नेता है. लेकिन दुर्भाग्यवश चुनाव का पूरा डायरेक्शन प्रशांत किशोर के हाथों में सौंप दिया गया".
रीता बहुगुण जोशी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी हैं और 2007 से 2012 के बीच यूपी कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रही हैं.
इससे पहले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और रीता बहुगुणा के भाई विजय बहुगुणा भाजपा में शामिल हुए थे.
प्रशांत किशोर ने यूपी में ब्राह्मण वोटों पर फोकस करने के लिए दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को यूपी के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया.
रीता बहुगुणा जोशी इस फ़ैसले के बाद से कांग्रेस पार्टी से नाराज़ बताई जा रही थीं.
रीता बहुगुणा जोशी के पार्टी छोड़ने पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर से जब पत्रकारों ने प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा, "मैं अपनी रीता जी के बारे में कोई बात नहीं करूंगा क्योंकि अब वे पार्टी के बाहर हैं. और मैं बाहर के लोगों के जवाब सोच समझकर दिया करता हूं कि उनका कद किया है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)