दक्षिणी कश्मीर में चरमपंथी हमला, तीन घायल

भारत प्रशासित कश्मीर के दक्षिणी ज़िले शोपियां में चरमपंथी हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं.

बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर ने पुलिस के हवाले से बताया कि इन चरमपंथियों ने गांव जामनगरी में कश्मीरी पंडितों के शिविर के गार्ड पोस्ट पर हमला किया.

ये हमला करीब देर रात 10 से 10.15 के बीच किया गया. हमला करने के बाद चरमपंथी भागने में कामयाब रहे.

पुलिस के अनुसार घायलों में दो पुलिसकर्मी और एक कश्मीरी पंडित शामिल है.

इन सभी घायलों की स्थिति स्थिर है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)