You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'कांग्रेस के समय भी हुए थे सर्जिकल स्ट्राइक'
भारत में कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि उसने अपने शासनकाल में पाकिस्तान में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ सर्जिकल स्ट्राइक किया था लेकिन कभी इसका राजनीतिक फ़ायदा नहीं उठाया.
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला की ओर से जारी एक बयान में इन सर्जिकल स्ट्राक्स की तारीख़ें भी बताई गई हैं. सुरजेवाला के मुताबिक कांग्रेस के शासनकाल में एक सितंबर 2011, 28 जुलाई 2013 और 14 जनवरी 2014 को 'शत्रु को मुंहतोड़ जबाव' दिया गया था.
बयान में कहा गया है, ''परिपक्वता, बुद्धिमत्ता और राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र कांग्रेस सरकार ने इस तरह कभी हल्ला नहीं मचाया.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का दावा है कि सेना ने उड़ी पर चरमपंथी हमले के बाद नियंत्रण रेखा पर चरमपंथियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी जिसमें कई चरमपंथी मारे गए थे.
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की थी.
कुछ राज्यों में इस तरह के पोस्टर भी देखे गए जिनमें प्रधानमंत्री मोदी को नायक की तरह बताया गया है. विपक्षी कांग्रेस का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी कुछ राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है.