बांग्लादेश भी सार्क सम्मेलन से पीछे हटा

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन में भारत के भाग न लेने की घोषणा के बाद, बांग्लादेश ने भी कहा है कि वह इस सम्मेलन में शामिल नहीं होगा.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार इक़बाल शोभन चौधरी ने बीबीसी की बंगाली सेवा से बातचीत में इसकी पुष्टि की है.
उन्होंने कहा कि उनका देश कुछ घरेलू परिस्थितियों के कारण पाकिस्तान में आयोजित होने वाले सार्क सम्मेलन में भाग नहीं लेगा.
इससे पहले भारत ने मंगलवार को सार्क सम्मेलन में हिस्सा न लेने की घोषणा की थी.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मंगलवार को एक ट्वीट किया था, "क्षेत्रीय सहयोग और चरमपंथ एक साथ नहीं चल सकते, इसलिए भारत इस्लामाबाद सम्मेलन में शामिल नहीं होगा."
इस्लामाबाद में सार्क सम्मेलन नौ और दस नवंबर, 2016 को होना है.

इमेज स्रोत, Reuters
भारत ने इस बारे में सार्क के वर्तमान अध्यक्ष नेपाल को इसकी जानकारी दे दी है.
भारत ने नेपाल से कहा है कि एक देश ने ऐसा माहौल बना दिया है जो शिखर बैठक के लिए उपयुक्त नहीं है.
सार्क शिखर सम्मेलन, दक्षिण एशिया के आठ देशों के राष्ट्राध्यक्षों की होने वाली बैठक है. जो हर दो साल में आयोजित होती है.
भारत प्रशासित कश्मीर के उड़ी में चरमपंथी हमले में 18 सैनिकों के मारे जाने के बाद से भारत पाकिस्तान से नाराज़ है.












