You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
महाराष्ट्र: 16 संगठनों का 'मराठा मूक मोर्चा'
- Author, संजय तिवारी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
छोटे शहरों-कस्बों के बाद मराठा क्रान्ति मूक मोर्चा अब बड़े शहरों की ओर रुख कर रहा है.
नासिक में 24 सितंबर की कामयाबी के बाद 25 सितंबर को राज्य के दूसरे बड़े शहर पुणे में मोर्चा निकाला गया.
इस मोर्चे में कई सांसद, विधायक और मंत्री शामिल थे. इसके अलावा भाजपा, काँग्रेस और एनसीपी समेत लगभग सभी राजनैतिक पार्टियों के स्थानीय नेता मौजूद थे.
मराठा क्रांति मार्च के आयोजकों ने 15 लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया है. लिहाज़ा पुणे पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
अभी तक कहा यह कजा रहा था कि इस आंदोलन का कोई चेहरा नहीं है.
पुणे में रविवार को निकाले गए मोर्चा में पूर्व सांसद अजित पवार, एनसीपी से सांसद उदयनराजे भोंसले, शिवसेना से सांसद शिवाजीराव पाटील और सांसद श्रीरंग बारणे मौजूद थे. इसके अलावा राज्य मंत्री विजय शिवतारे , कांग्रेस के हर्षवर्धन पाटील, विश्वजीत कदम और भाई जगताप भी इस मौके पर मजूद थे.
स्थानीय संवाददाता संजय तिवारी ने बताया कि इस मोचे का अयोजना "मराठा सकल समाज'' ने किया. यह मूक मोर्चा 16 मराठा संगठनों का गठबंधन है.
पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र के छोटे शहरों-क़स्बों, ज़िलों और तालुका मुख्यालयों में लोग सड़कों पर निकल रहे हैं.
मोर्चे के आयोजकों ने कई मांगें रखी हैं.
कुछ महीने पहले अहमदनगर ज़िले के कोपर्डी गांव में मराठा लड़की के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. इसका आरोप कुछ दलित लड़कों पर लगा था.
प्रदर्शनकारियों की मांग की थी कि कोपर्डी की घटना के फ़रार अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार किय जाए.
दूसरी ओर, मराठा समुदाय गुजरात के पटेलों और हरियाणा के जाटों की तरह ही आरक्षण की मांग भी कर रहा है.
उनकी तीसरी मांग दलित उत्पीड़न रोकथाम क़ानून में बदलाव करने की है. इस क़ानून के तहत दलित समुदाय के लोगों को जाति के नाम पर गाली देने या अपमानित करने वाला आदमी गिरफ़्तार किया जा सकता है. उस पर मुक़दमा चलाया जा सकता है.
मराठा समुदाय के लोगों का आरोप है कि इस क़ानून का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हो रहा है. यह केंद्र का क़ानून है, इसलिए इसमें संशोधन केंद्र सरकार ही कर सकती है.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि किसानों के लिए पेंशन शुरू की जाए और किसान आत्महत्याओं को रोकने के लिए कदम उठाए जाएं.
महाराष्ट्र में बीते कई सालों में ख़ुदकशी करने वालों में मराठाओं की तादाद सबसे अधिक रही है.
अब तक 14 जगहों पर 'मूक मोर्चा' निकाला जा चुका है. इस रैली में लाखों लोग बग़ैर कुछ बोले शामिल होते हैं.
पहला मूक मोर्चा औरंगाबाद में निकाला गया था. इसके बाद उस्मानाबाद, जलगांव. बीड, परभणी, हिंगोली. नादेड़, जालना, अकोला, नवी मुंबई, सोलापुर और नासिक में भी ऐसा मोर्चा निकाला जा चुका है.
बुलडाणा. नंदुरबार, सांगली. बारामती और सतारा में भी मोर्चा निकाले जाने की योजना है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)