You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ब्रितानी किशोरी की रेप-हत्या केस में फ़ैसला
ब्रिटेन के डेवोन से एक मां भारत, गोवा की अदालत आई हैं. वे जानना चाहती हैं कि उनकी 15 साल की बेटी की हत्या किसने की.
स्कारलेट कीलिंग 2008 में गोवा के अंजुना समुद्र तट पर मृत पाई गई थी. उनके साथ बलात्कार और फिर हत्या हुई थी.
तब उनके साथ 25 साल के टूर गाइड और दोस्त जूलियो लोबो भी मौजूद थे. साथ गोवा घूमने आई मां और भाई-बहन कहीं यात्रा पर निकले हुए थे.
स्कारलेट की माँ फ़ियोना मैक्किओन तभी से अपनी बेटी के लिए न्याय की तलाश में हैं.
23 सितंबर को गोवा की अदालत में इस मामले में फैसला आने की उम्मीद है.
स्कारलेट की मां ने बीबीसी को अपने उस अपराधबोध के बारे में बताया जो बेटी की मौत के बाद से लगातार उन्हें सालता रहा है.
"बेशक मैं खुद को दोषी मानती हूं, लेकिन मैंने उसे नहीं मारा. मैंने कभी नहीं चाहा कि उसके साथ ऐसा हो."
वे कहती हैं, "मैंने उसे जाने दिया, इसलिए मैं दोषी हूं."
स्कारलेट कीलिंग अपनी मां और चार भाई-बहनों के साथ 2008 के नवंबर में छह महीनों के लिए गोवा घूमने आई थी.
लेकिन, 18 फ़रवरी को उनकी लाश गोवा के अंजुना समुद्र तट पर अर्धनग्न हालत में पाई गई थी.
शुरू शुरू में तो गोवा की पुलिस का कहना था कि स्कारलेट दुर्घटनावश समुद्र के पानी में डूब गई थी. मां ने इसे गलत बताते हुए सच सामने लाने का लगातार अभियान चलाया.
तब दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई जिसमें ये पता चला कि स्कारलेट ने नशा किया था और उनका रेप और फिर हत्या कर दी गई थी. इसमें मौत का कारण समुद्र में डूबने को बताया गया.
तब दो लोगों पर हत्या के आरोप लगे. हालांकि उन्होंने आरोपों से इंकार किया. उनकी उम्र अब 34 और 46 साल हो चुकी है.
मार्च 2010 में गोवा के चिल्ड्रेन कोर्ट में उन दोनों पर मुकदमा चला.
हालांकि एक साल से कम समय में अभियोग पक्ष के वकील एसआर रिवोनकर ने इस्तीफा दे दिया था.
बाद में एक नए वकील को नियुक्त किया गया. शुक्रवार को इस मामले में फैसला आना है.